Kaithal : किराए पर अकेले रह रहे युवक ने लगाया फांसी का फंदा

Kaithal : किराए पर अकेले रह रहे युवक ने लगाया फांसी का फंदा
X
  • कमरे से बदबू आई तो मकान मालिक ने बुलाई पुलिस
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया

Kaithal : कस्बा पूंडरी के वार्ड नंबर दो के एक मकान में किराए पर रह रहे सेहरदा गांव के राजबीर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेहरदा गांव का निवासी राजबीर करीब चार वर्ष पहले पूंडरी में अपना मकान बेचकर अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहने लगा था। वहां पर उसकी पत्नी के साथ उसकी अनबन रहने लगी। इस पर वह कुछ दिनों पहले ही पूंडरी में आया। आजकल वह पूंडरी के एक मकान में किराए पर रह रहा था। मकान मालिक निशान सिंह के अनुसार राजबीर कुछ दिनों पहले ही किराए पर रहने आया था। उन्होंने बताया कि जब कई दिनों तक उन्होंने राजबीर को नहीं देखा तो वह उसके कमरे पर पहुंचा। उसके कमरे से बदबू आ रही थी। किसी अनहोनी होने के शक के आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। राजबीर का शव फंदे लटक रहा था। शव से बदबू आ रही थी। इससे अनुमान है कि उसकी मौत काे कई दिन हो चुके हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया। जांच अधिकारी राजवीर के अनुसार मृतक राजबीर पूंडरी के इस मकान में अकेला ही रह रहा था। राजबीर विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : ज्योतिसर में दिखाई दिया 7 फुट लंबा मगरमच्छ, भय का बना माहौल

Tags

Next Story