Kaithal : गांव शिमला में संदिग्ध अवस्था पंखे से झूलता मिला युवक

Kaithal : गांव शिमला में संदिग्ध अवस्था पंखे से झूलता मिला युवक
X
  • परिजनों ने कार सवार 3 अज्ञात लोगों पर लगाए हत्या कर युवक को फंदे से लटकाने के आरोप
  • सीसीटीवी में देर रात्रि गली में आती जाती दिख रही संदिग्ध सफेद रंग की कार
  • रात्रि को पशु बाड़े में अकेला सो रहा था युवक संजय

Kaithal : गांव शिमला की बंका पत्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने तीन से चार अज्ञात लोगों पर हत्या कर युवक को फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी सज्जन कुमार व थाना प्रभारी रोहतास कुमार की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जिस पशु बाड़े के कमरे में मृतक युवक संजय का शव पंखे से लटका मिला, उस कमरे की दीवारों और फर्श पर कीटनाशक दवाई बिखरी हुई थी और युवक का टूटा मोबाइल पास बनी पानी की टंकी में पड़ा था। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। बाड़े के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि करीब 11.45 बजे एक सफेद रंग की गाड़ी गली में आती दिखाई दे रही है। मृतक के चाचा महेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात्रि संजय घर से कुछ दूरी पर बने पशु बाड़े में सोया था। बुधवार सुबह दादी दूध लेने बाड़े में आई तो देखा कि संजय का शव पंखे से लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारा गया। संजय के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे और आसपास कीटनाशक दवाई बिखरी हुई थी और तुड़ी वाले कमरे में कई लोगों के पैरों के निशान भी बने हुए थे। शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो 11:45 पर एक सफेद रंग की गाड़ी गली में आती दिखाई दी। उसमें से तीन युवक बाड़े में आते दिखाई पड़ रहे हैं और करीब 2 घंटे बाद कार वापस जाती दिख रही है। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए बताया कि गाड़ी सवार युवकों द्वारा ही संजय की हत्या करने के बाद शव पंखे से लटकाया गया है।

विदेश जाने को लेकर चल रही थी अनबन

मृतक के चाचा मोहिंद्र ने बताया कि संजय के पिता की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी है। करीब एक वर्ष पहले संजय की शादी हुई थी। संजय की पत्नी ने आइलाइट्स की हुई थी। विदेश जाने को लेकर दोनों में पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। पिछले चार-पांच दिन से संजय की पत्नी अपने मायके गई हुई है। वहीं, डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई साहिल व सुमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। मृतक संजय का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के आरोपित मुरथल थाने में कर रहे मौज

Tags

Next Story