Kaithal : युवक की मोटरसाइकिल को रंजिशन 5 आरोपियों ने मारी टक्कर, युवक की मौत

- मृतक के दोस्त को भी आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
Kaithal : चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंजिश के चलते एक युवक की बाइक को टक्कर मार दी, जिस कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पांच युवकों को नामजद किया है। आरोपियों ने किशोर के दोस्त को भी जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी दोनों दोस्तों को जान से मारने की योजना बनाकर डंडे लेकर उनके पीछे लगे हुए थे। एक ने अपनी मोटरसाइकिल तंग गलियों में ले जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गांव बात्ता के दीपक कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दी कि वह शराब का ठेकेदार है। 26 सितंबर को गांव के ही शक्ति का नकुल नामक युवक से झगड़ा हुआ था। इस संबंध में नकुल की शिकायत पर शक्ति व अन्य के खिलाफ कलायत में मुकदमा दर्ज है। 28 सितंबर को शाम करीब चार बजे वह अपने घर से गली में घूमने के लिए धर्मा वाला चौक नथवान पट्टी में गया हुआ था। वहां उसे तेज रफ्तार गाड़ी की आवाज सुनाई दी और देखा तो गाड़ी के आगे-आगे दो मोटरसाइकिल, जिसमें से एक पर उसका रिश्ते में 17 वर्षीय पोता अवतार उर्फ साहिल व दूसरे मोटरसाइकिल पर शक्ति जा रहे थे और घबराए हुए थे। पीछे गाड़ी, जिसके शीशे खुले हुए थे, उसमें पांच लड़के अपने-अपने हाथों में डंडे लिए हुए गाड़ी की खिड़की से ललकारते हुए जा रहे थे। गाड़ी को अजय चला रहा था। उस दौरान गाड़ी चालक ने अपने साथियो के साथ मिलकर शक्ति व साहिल को जान से मारने की नीयत से अपनी गाड़ी की टक्कर साहिल के मोटरसाइकिल को मार दी।
साहिल टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सहित गली में गिर गया व शक्ति ने अपने आपको गाड़ी से बचाते हुए बाएं साइड वाली गली में वाहन मोड दिया। गाड़ी में से नकुल, योगेश उर्फ चीकु, अजय, हनी व नकुल के मामा का लड़का निशांत राणा नीचे उतरे और उन्होंने साहिल को चैक करते हुए कहा कि यह तो मर गया, अब शक्ति व उसके दूसरे साथियों को जान से मारेंगे। यह कहकर आरोपी गाड़ी व हथियारों सहित मौके से भाग गए। उन्होंने साहिल को संभाला और उसे कैथल के एक अस्पताल में लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने जांच के बाद साहिल को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने सलाह बनाकर रंजिश में दोनों को जान से मारने की नीयत से साहिल को गाड़ी की टक्कर मारी और उसे जान से मार दिया। आरोपियों ने शक्ति को भी जान से मारने की धमकी दी है।
कलायत थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS