कैथल जिला परिषद के चेयरमैन उप-चेयरमैन चुनाव : JJP समर्थित दीप मलिक जाखौली चेयरमैन, BJP समर्थित कर्मबीर कौल बने वाइस चेयरमैन

कैथल जिला परिषद के चेयरमैन उप-चेयरमैन चुनाव : JJP समर्थित दीप मलिक जाखौली चेयरमैन, BJP समर्थित कर्मबीर कौल बने वाइस चेयरमैन
X
चेयरमैन के चुनाव मेंं दीपक मलिक उर्फ दीप मलिक जाखौली को 11 तथा दीप बालू को 2 मत मिले। चुनाव अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने दीपक मलिक उर्फ दीप मलिक जाखौली को चेयरमैन तथा कर्मबीर कौल को वाइस चेयरमैन घोषित किया है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल। जिला परिषद कैथल के 13 जनवरी को हुए चुनाव में जजपा समर्थित दीपक मलिक उर्फ दीप मलिक जाखौली, को चेयरमैन तथा भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। चेयरमैन का चयन चुनाव के माध्यम से हुआ है जबकि वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से बनाया गया।

चेयरमैन के चुनाव मेंं दीपक मलिक उर्फ दीप मलिक जाखौली को 11 तथा दीप बालू को 2 मत मिले। चुनाव अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने दीपक मलिक उर्फ दीप मलिक जाखौली को चेयरमैन तथा कर्मबीर कौल को वाइस चेयरमैन घोषित किया है। हालांकि चुनाव को लेकर दिसंबर माह से गरमागर्मी चल रही थी। 12 जनवरी को जजपा समर्थित 11 पार्षदों ने चुनाव में भाग लेकर अपनी सहमति दर्शाई थी लेकिन मौके चुनाव अधिकारी के न आने से मामला बिगड़ गया था तथा चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। बाद में जिला प्रशासन द्वारा 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। सूत्राें का कहना है कि 13 जनवरी को भाजपा और जजपा में समझौता होने के कारण ही चुनाव हो पाया है।

सहमति बनने में लगे तीन घंटे

हालांकि अधिकतर पार्षद जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सायं 02:00 बजे जिला परिषद कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया में पहुंच गए थे। सभी अधिकारी व कर्मचारी भी चुनाव को लेकर तैयार थे। इसी बीच चुनाव में सर्वसम्मति की बात सामने आई। जहां जजपा समर्थित पार्षद अपने खेमे का चेयरमेन व वाइस चेयरमैन बनाने की बात कर रहे थे तो वहीं भाजपा भी पीछे नहीं थी। बाद में जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, सांसद नायब सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड, जजपा के जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने एक कमरे में बैठक की। जैसे ही एकजुटता की बैठक का पता चला तो कई पार्षदों के सुर बिगड़ गए तथा उन्होंने सर्वसम्मति से इंकार कर दिया। यही नहीं दीप बालू ने मीडया के सामने जिला प्रशासन पर जबरन मतदान कराने का भी आरोप जड़ा।

Tags

Next Story