कैथल जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव स्थगित : दिल्ली से सीधे पहुंचे थे जजपा के 11 पार्षद, धरी रह गईं सभी तैयारियां

कैथल। 12 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय में होने वाला जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव सिरे नहीं चढ़ पाया। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी तहसीलदार सुदेश मेहरा ने चुनाव के स्थगित होने बारे सूचना दी। उनका कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को स्थगित किया गया है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को पूर्ण करवाने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई थी। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
जजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कादियान ने अपनी ही गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा, जिला प्रशासन जजपा से डरा हुआ है। वे चाहे कितनी बार चुनाव स्थगित करवाए लेकिन चेयरमैन जजपा का ही बनेगा। गौरतलब है कि आज चुनाव वाले दिन कैथल जिला प्रभारी देवेंद्र कादियान के साथ जिला परिषद के 11 पार्षद एक साथ से जिप कार्यालय पहुंचे थे। इसके अलावा उनके पास तीन अन्य पार्षदों का समर्थन भी बताया गया था।
चुनाव अधिकारी एवं तहसीलदार सुदेश मेहरा ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि चुनाव स्थगित हो गया है। चुनाव की अगली तिथि सायं तक जारी कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS