पंचायत के खाते से लाखों रुपये निकालने पर कैथल के बीडीपीओ पर गिरी गाज, हुई यह कार्रवाई

हरिभूमि न्यूज : कैथल
हरियाणा के जिले कैथल में पंचायत का पैसे निकलवाने के मामले में अब सरकार व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिले के बीडीपीओ से दो ब्लॉकों को चार्ज ले लिया गया है। गौरतलब है कि बीडीपीओ पर कैथल ब्लॉक के गांव डेरा गदला की पंचायत खाते से काम शुरू होने से पहले ही 14.32 लाख निकलवाने का आरोप लगा था। डेरा गदला के सरपंच ने मैसेज आने के बाद बात मामला मीडिया में आया तो आरोपी ने ग्राम पंचायत के खाते में 12.89 लाख वापस कर दिए थे। मामले में संज्ञान लेते हुए डीसी ने विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा था। इस पर पंचायत विभाग ने कार्रवाई करते हुए बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा से कैथल और ढांड खंड का चार्ज भी वापस ले लिया। गौरतलब है कि सुरेंद्र शर्मा पूंडरी खंड से बीडीपीओ हैं।
गौरतलब है कि डेरा गदला गांव की पंचायत के खाते से 19 जुलाई को 14.32 लाख रुपए की राशि निकाले जाने के मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ग्राम सचिव प्रवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया था। यही नहीं उपायुक्त ने कनिष्ठ अभियंता कृष्ण चुटानी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ विवेक व बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के संबंधित विभागों के निदेशालय को पत्र लिखा है। हेड क्वार्टर की तरफ से 23 अगस्त को जारी आदेश में बीडीपीओ सुरेंद्र से कैथल व ढांड ब्लॉक का चार्ज वापस लेकर दूसरे बीडीपीओ को दे दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शेष दो अधिकारियों के खिलाफ भी जल्द ही संबंधित विभाग कार्रवाई करेगा। डीसी ने ग्राम सचिव को सस्पेंड करने के अलावा मामले की नियमित जांच करने के भी आदेश दिए हुए हैं।
डीसी एक्शन मोड में
डेरा गदला पंचायत के खाते से राशि निकाले जाने के मामले में डीसी प्रदीप दहिया ने एक्शन मोड से काम किया है। इसका असर अब दूसरे विभागों के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा और वे भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे। पूरे मामले में कार्रवाई होने में एक माह से भी कम का समय लगा है। सरकारी सिस्टम ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब इतने कम समय में कार्रवाई हो जाए।
14.32 लाख में से वापस आए थे 12.89 लाख
डेरा गदला पंचायत के खाते से निकाली गई 14.32 लाख रुपए की राशि में से 28 जुलाई को 12.89 लाख रुपए की राशि वापस पंचायत के खाते में जमा हो चुकी है। इसके बाद एडीसी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी द्वारा डीसी प्रदीप दहिया को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में दोषी कराए दिए गए ग्राम सचिव, जेई, एसडीओ व बीडीपीओ के बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया।
यूं था मामला
डेरा गदला के सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह विर्क ने आरोप लगाया कि उनके गांव की योगशाला व अन्य कामों के नाम पर 14.32 लाख रुपये बीडीपीओ व अन्य अधिकारियों ने निकाले थे। इसका फोन पर मैसेज आने के बाद सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर न तो ईंट आई थी ओर न ही रेत आदि। ऐसे में उन्होंने मीडिया में मामले का भंडाफोड़ कर दिया था। बात को बढ़ते देख बाद में ग्राम पंचायत के खाते में 12.89 लाख रुपये वापस भी गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS