कालांवाली नशामुक्ति केंद्र को मिला प्रथम पुरस्कार, जानें क्यों

कालांवाली नशामुक्ति केंद्र को मिला प्रथम पुरस्कार, जानें क्यों
X
इन उपलब्धियों के लिए उपायुक्त ने नशामुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र कालांवाली के प्रोजेक्ट इंचार्ज शमेशर सिंह को 50 हजार व निताशा सिहाग को 20 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला को नशा मुक्त बनाने व लोगों को नशे की दलदल से निकालने में सराहनीय भूमिका निभाने पर नशामुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र कालांवाली तथा नशामुक्ति की दिशा में व्यक्तिगत उपलब्धियां प्राप्त करने वाली जिला के खंड ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरां की निताशा सिहाग को सम्मानित किया।

इन उपलब्धियों के लिए उपायुक्त ने नशामुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र कालांवाली के प्रोजेक्ट इंचार्ज शमेशर सिंह को 50 हजार व निताशा सिहाग को 20 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली नर्मिल नागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की शाखा नशामुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र कालांवाली को सर्व कर्णात्मक अभियान के लिए प्रथम राज्य पुरस्कार मिला है। इसी प्रकार उत्कृष्ठ व्यक्ति उपलब्धि में जिला के खंड ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरां की निताशा राकेश सिहाग को तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केंद्र कालांवाली व निताशा राकेश सिहाग द्वारा नशामुक्ति की दिशा में सराहनीय कार्य को लेकर सम्मानित होना जिला के लिए गौरव की बात है। इन्होंने जिला का नाम रोशन किया है, इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं।

जिला को नशामुक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन व पुलिस गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं

उपायुक्त ने कहा कि नशा जिला की प्रमुख समस्या है। जिला को नशामुक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन व पुलिस गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसकी दलदल में फंसकर घर के घर बर्बाद हो रहे हैं। नशामुक्ति को लेकर सभी को मिलकर लडऩा होगा, तभी जिला को नशामुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नशा की दलदल में फंस गए हैं, उनको इससे बाहर निकालने में मदद करें। यदि कोई एक व्यक्ति का भी नशा छुड़वाता है, तो यह उसके जीवन का सबसे बड़ा सामाजिक व पुण्य का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या ऐसे कार्य में संलप्ति है, उसकी सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें।

Tags

Next Story