Rohtak में कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत : तारा होटल के मालिक पिता और मां की गोली मारकर की हत्या

Rohtak में कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत : तारा होटल के मालिक पिता और मां की गोली मारकर की हत्या
X
वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। जांच में पता चला कि वह पिता पर तारा होटल और प्रॉॅपर्टी नाम कराने के लिए दबाव दे रहा था। मां बाप नहीं माने तो हत्या की गई। इसके अलावा जांच में सामने आया कि आरोपित नशे का आदी है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

विजय नगर के बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड के करीब 11 माह बाद एक बार फिर से रोहतक में सनसनी फैल गई। जनता कालोनी में कलयुगी बेटे ने रात के अंधेरे में मां-बाप की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। जांच में पता चला कि वह पिता पर तारा होटल और प्रॉॅपर्टी नाम कराने के लिए दबाव दे रहा था। मां बाप नहीं माने तो हत्या की गई। इसके अलावा जांच में सामने आया कि आरोपित नशे का आदी है। वह जुआं-सट्टा भी खेलता है। उस पर करीब 15 लाख का कर्ज है। कर्ज नहीं उतर पाने की वजह से वह प्रॉपर्टी बेचना चाहता था। वह मां बाप को करीब सात साल से प्रताड़ित कर रहा था। परिवार ने उसे 2015 में बेदखल किया हुआ था। उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन परिवार को लगता था कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएगा। शनिवार तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर हत्याकांड़ को अंजाम दिया गया। आरोपित भागते हुए तीन बजकर 40 मिनट पर कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने मृतक की बेटी चांदनी की शिकायत पर तरूण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

आरोपित कई दिन से योजना की तैयारी कर रहा था। उसने शनिवार तड़के करीब सवा 3 बजे पत्नी के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और अकेला नीचे आ गया। जहां मां बाप कमरे में सो रहे थे। दोनों को सिर में एक एक गोली मारी। तीन गोलियां चलाई गई। इसके बाद आरोपित तीन बजकर 40 मिनट पर फरार हो गया। तरूण की पत्नी ने गोलियों की आवाज सुनी तो वह घबरा गई। उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो बाहर से बंद था। उसने मदद के लिए पड़ोसियों को फोन किया। एक बार पड़ोसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन उठाया तो कहा कि वह कुंडी खोलने नहीं आ सकते, पुलिस को बुला लो। इसके बाद सोनिया ने पुलिस को फोन किया। करीब चार बजे डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोहरे हत्याकांड का पता चला। पुलिस ने ही सोनिया के कमरे की कुंडी खोली।


दोनों को नजदीक से गोली मारी

वारदात के बाद एसएचओ शिवाजी कालोनी शमशेर सिंह, जनता कालोनी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार, एफएसएल एक्सपर्ट डाॅ. सरोज दहिया ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने जांच में पाया कि हत्यारे ने दोनों को करीब जाकर शूट किया है। वह नहीं चाहता था दोनों में से कोई बच जाए। इसलिए उसने नजदीक से ही 315 बोर के देशी कट्टे से फायरिंग की। चंद्रभान के सिर में एक गोली मारी गई है। जो माथे के पास से क्रॉस हुई दिखाई दे रही है। निशा के सिर में भी एक गोली मारी गई जो आंख में से क्रॉस हुई है। मां का सिर फटा हुआ है। निशा का शव बेड पर मिला जबकि चंद्रभान का शव बेड के साइड में मिला। अभी तक की जांच में एक गोली कमरे से बरामद हुई है। इसके बाद भी सर्चिंग चल रही है। मौके से कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया वारदात के बाद वह तेजी से गेट की तरफ बढ़ा और गेट बंद कर पैदल ही झज्जर चुंगी की तरफ फरार हाे गया। पड़ोसी के कैमरे में वह काले कपड़ों में पैदल जाते हुए दिखाई दिया है। इसके बाद वह सुबह तक कहीं दिखाई नहीं दिया। मामले में चंद्रभान की बेटी चांदनी ने शिकायत दर्ज कराई है। वह अपने पति के साथ घटना की जानकारी मिलने के बाद लुधियाना से रोहतक पहुंंची थी। उसने शिकायत में बताया कि उसका भाई तरूण हमेश मां बाप को गोली मारने की धमकी देता था।

शराब के नशे में तरुण ने इस घटना को अंजाम दिया है। वह फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वह अपने पिता पर होटल उसके नाम करने के लिए दबाव बना रहा था। - शमशेर सिंह, शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी

Tags

Next Story