कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट, बहन को हुआ संदेह तो फूटा भंडा

कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट, बहन को हुआ संदेह तो फूटा भंडा
X
शहर थाना पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर उसके भाई व दोस्त के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

भिवानी रोड शर्मा नगर में बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी और शव को गांव गामडा हिसार ले जाकर अंतिम संस्कार कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया। घटना का खुलासा हत्या के दो दिन बाद हुआ। शहर थाना पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर उसके भाई व दोस्त के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव गामडा हाल आबाद शर्मा नगर निवासी 48 वर्षीय विमला अपनी बेटी सपना के साथ किराए के मकान में रह रही थी। विमला के पति आजाद की डेढ दशक पहले मौत हो चुकी थी। विमला का बेटा विनोद अपने दादा, दादी के साथ गांव गामड़ा रह रहा था। गत 28 जून दिन में विनोद अपनी बहन सपना को गांव गामडा ले गया। फिर गामडा से गुरुग्राम जाने की बात कहता हुआ घर से निकल गया। 29 जून अल सुबह विनोद अपनी बहन सपना तथा दोस्त आशू को शर्मा नगर ले आया। जब वे अंदर पहुंचे तो विमला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। विनोद ने अपनी बहन सपना को अपने दोस्त आशू के साथ गांव गामडा भेज दिया और अपनी मां विमला के शव को पिकअप गाड़ी में डालकर गांव गामडा ले गया। जहां पर बिना रिश्तेदारों को बुलाए आनन फानन में विमला का अंतिम संस्कार कर दिया। यहां तक की सपना को अपनी मां का चेहरा भी नहीं देखने दिया गया। सपना को भाई की हरकतों पर संदेह हुआ तो 29 जून देर शाम को वह शहर थाना पहुंची और मां की संदिग्ध मौत पर संदेह जताया।

सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र खटकड, शहर थाना प्रभारी डा. सुनील फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए ओर हालातों का जायजा लिया। सपना ने आरोप लगाया कि उसके भाई विनोद ने अपने दोस्त गांव गामडा निवासी आशू के साथ मिलकर उसकी मां विमला की हत्या की है। शहर थाना पुलिस ने सपना की शिकायत पर उसके भाई विनोद तथा आशू के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ बुधवार को गांव गामडा से अस्थियों को भी कब्जे में ले जांच के लिए मधुबन भेजा है।

डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि बहन ने अपने भाई तथा उसके दोस्त पर मां की हत्या करने और शव को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। रात को पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक एक्सर्पट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। फिलहाल मृतका के बेटे समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Tags

Next Story