Murder in Rohtak : रोहतक में कलयुगी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या, मची सनसनी

Murder in Rohtak : रोहतक में कलयुगी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या, मची सनसनी
X
घटना के बाद हत्यारोपित बेटा फरार हो गया है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर जांच शुरू कर दी है।

रोहतक। रोहतक में कलयुगी बेटे द्वारा मां की पीट-पीट कर निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद हत्यारोपित बेटा फरार हो गया है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस वारदात के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

जानकारी के अनुसार, नए बस स्टैंड के पास आजादगढ़ में कांता (65 साल) अपने बेटे के साथ किराये पर रहती थी। किसी बात को लेकर मां-बेटे में झगड़ा हो गया। इसके बाद बेटे ने रोटी बनाने वाले तवे से पीट-पीट कर मां हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना का बुधवार को उस वक्त लगा जब एक पडोस में रहने वाला एक व्यक्ति कांता के घर गया तो उसने देखा कि कांता का शव लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ है। तो उसने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद लाेगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिला के सिर व गले पर चोट के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुलिस का कहना प्राथमिक जांच में महिला की हत्या उसके बेटे द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। मृतक महिला अमृत कालोनी की रहने वाली थी जो आजादगढ़ में किराए पर रहती थी। मामले की हर एंगल से जांच की जांच की जा रही। पुलिस ने आरोपी बेटे को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दुखद ! करवा चौथ पर उजड़ा सुहाग, पति की सुपर सीडर मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत


Tags

Next Story