कलयुगी बेटे ने कस्सी से कर दी पिता की हत्या, वजह जान उड़ जाएंगे होश

कलयुगी बेटे ने कस्सी से कर दी पिता की हत्या, वजह जान उड़ जाएंगे होश
X
खूनी रिश्तों में इतनी नफरत बढ़ गई है कि लोग अपने ही परिवार वालों का खून बहा रहे हैं। मामली सी बात पर विवाद में कहीं पर बेटे पिता या माता की हत्या कर रहे हैं तो कहीं पर मां-बाप ही अपनी औलाद को मौत के घाट उतार रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

वर्तमान समाज में खूनी रिश्तों में इतनी नफरत बढ़ गई है कि लोग अपने ही परिवार वालों का खून बहा रहे हैं। मामली सी बात पर विवाद में कहीं पर बेटे पिता या माता की हत्या कर रहे हैं तो कहीं पर मां-बाप ही अपनी औलाद को मौत के घाट उतार रहे हैं। रिश्तों में आ रही कड़वाहट एक त्रासदी बन रही है। ताजा मामले के अनुसार सिरसा के रानियां क्षेत्र के गांव गिंदड़ा में खेत में पानी लगाते समय बेटे ने अपने ही बाप की कस्सी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद ऐलनाबाद के डीएसपी मौके पर पहंचे। इसके अलावा सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार गांव गिंदड़ा के 60 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र दूधा राम ने कुस्सर गांव के राय साहब की जमीन काश्त पर ले रखी थी। मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे सतबीर के साथ गेहूं में पानी लगाने के लिए खेत में गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई और तैश में आए सतबीर ने अपने पिता पर कस्सी से वार कर दिया जिससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह, रानियां थाना प्रभारी साधु राम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बताया जाता है कि सतबीर की बचपन से ही मनोस्थिति ठीक नहीं रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story