एक खाप, दो चौधरी : कंडेला खाप ने चार दिन बाद फिर बदला अध्यक्ष

हरिभूमि न्यूज. जींद
कंडेला खाप की चौधर को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। गांव कंडेला के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को गत 27 जून को खाप का अध्यक्ष चुना गया था तो कुछ लोगों ने उन्हें खाप का चौधरी मानने से मना कर दिया। रविवार को गांव दालमवाला में पंचायत का आयोजन कर गांव कंडेला के धर्मपाल को खाप का अध्यक्ष घोषित कर दिया। रविवार को चौधर को लेकर हुई पंचायत गांव कंडेला के एतिहासिक चबूतरे पर नहीं बल्कि गांव दालमवाला के राजकीय स्कूल में की गई थी। जिसमे कंडेला खाप से जुड़े गांव के मौजिज लोग शामिल हुए। तीन घंटे चली पंचायत में राजनीति करने तथा कंडेला खाप की छवि खराब करने का मुद्दा छाया रहा। आखिरकार वहां मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से धर्मपाल कंडेला को खाप का अध्यक्ष घोषित कर दिया। इस मौके पर सर्वजात सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला, भीरा दालमलवाला, हजूरा कंडेला, रामदिया खोखरी, महताब रूपगढ, सतबीर गोयत, मिढा शाहपुर, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर खोखरी, पूर्व सरपंच हरिकिशन बरसाना, बहादुर रायचंदवाला, नरेंद्र खटकड, काला पिंडारा, छाजूराम जीतगढ, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अजमेर दालमवाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।
खाप एक अध्यक्ष दो, पहले दो फाड़ हो चुकी है खाप
कंडेला खाप को बहुत मजबूत माना जाता रहा है। खाप को लेकर यहां तक कहा जाता है कि आठ कंडेले नौ खेड़े भिरडौ के छाते क्यों छेड़े। राजशाही और आजादी के दौरान खाप का इतिहास गौरवमय रहा है। बिजली बिलों को लेकर वर्ष 2000 में हुए आंदोलन में कंडेला खाप ने सरकार को बैकफूट पर धकेल दिया था। जिसके बाद विरोध के स्वर उभरे तो कंडेला खाप से माजरा खाप अलग हो गई और उन्होंने 14 गांवों के साथ अलग से अध्यक्ष चुन लिया था। मार्च माह से कंडेला खाप की चौधर को लेकर उठापटक चली आ रही थी। उस दौरान पंचायत का आयोजन कर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को खाप का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। तो पूर्व अध्यक्ष टेकराम कंडेला समेत कुछ अन्य खाप चौधरियों ने उन्हें अध्यक्ष मानने से मना कर दिया। हालात यहां तक रहे कि पंचायत का आयोजन कर ओमप्रकाश तथा टेकराम कंडेला से इस्तीफा ले लिया गया। जून माह के अंत में फिर से पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमे ओमप्रकाश को फिर से खाप का चौधरी घोषित कर दिया गया। यहां तक की ओमप्रकाश ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी तीन दिन पहले की थी। रविवार को फिर से गांव दालमवाला में पंचायत का आयोजन कर धर्मपाल कंडेला को अध्यक्ष घोषित कर दिया।
खाप के नाम पर राजनीति
नवनियुक्त कंडेला खाप के अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि खाप के नाम पर राजनीति की जा रही है। जिसके चलते खाप की छवि खराब हो रही है। कंडेला खाप के लोगों ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और 36 बिरादरी को साथ लेकर चलेंगे। वहीं ओमप्रकाश ने कहा कि चंद लोग हैं जो खाप का भाईचारा खराब कर रहे हैं। खाप से पहले कुछ गांव अलग हो गए थे। जो गांव कंडेला खाप में बचे हुए है उन्हें भी अलग करने की कोशिश की जा रही है। खाप ने उन्हें अध्यक्ष चुना है और वे ही खाप के अध्यक्ष हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS