कंडेला खाप की पहल : ग्रामीण विद्यार्थियों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, खेलों पर भी दिया जाएगा विशेष ध्यान

कंडेला खाप की पहल : ग्रामीण विद्यार्थियों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, खेलों पर भी दिया जाएगा विशेष ध्यान
X
गांव कंडेला में सर्वजातीय कंडेला खाप की बैठक प्रधान ओमप्रकाश कंडेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कंडेला खाप द्वारा 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडेला में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की इंग्लिश विषय की शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव कंडेला में सर्वजातीय कंडेला खाप की बैठक प्रधान ओमप्रकाश कंडेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कंडेला खाप द्वारा 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडेला में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की इंग्लिश विषय की शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसमें कंडेला खाप के सभी गांवों के सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समय सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक होगा। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के तौर पर डीसी नरेश कुमार नरवाल होंगे जबकि जिला शिक्षा अधिकारी मदन चौपड़ा विशिष्ठ अतिथि होंगें। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडेला की प्रधानाचार्य सरोज शयोकंद भी मौजूद रहेंगी। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा।

कंडेला खाप शिक्षा और खेलों पर विशेष ध्यान देगी

कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सर्वजातीय कंडेला खाप करेगी। कंडेला खाप शिक्षा और खेलों पर विशेष ध्यान देगी ताकि इस खाप के बच्चे उच्च पदों पर विराजमान होकर अपनी खाप का नाम रोशन करें। ऐतिहासिक कंडेला खाप अब समय-समय पर स्कूलों, अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेगी।

खाप युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेगी तैयार : कंडेला

सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि खाप ने निर्णय लिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करेगी। इसके अलावा खेलकूद में भी ग्रामीण युवा पीछे नहीं रहें, इसके लिए भी खाप प्रयासरत रहेगी। खाप का प्रयास है कि युवा उच्च पदों पर आसीन हों और खाप का नाम रोशन करें। उनके साथ खाप के संरक्षक ईश्वर लोहचब, रघुवीर भारद्वाज, रामफल शर्मा जीवनपुर, अजमेर कंडेला, जगदीश दालमवाला, प्रधान महासचिव राजसिंह कंडेला, ईश्वर रायचंदवाला, रणधीरसिंह, महेंद्र, कृष्ण, साधुराम, राव केदार सिंह, महाबीर कंडेला, अजमेर, पकंज, भीरा, छ'जू राम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story