राज्यपाल सतपाल मलिक का स्वागत करेगी कंडेला खाप, प्रदेशभर की खापों व टोल प्लाजा कमेटियों को भेजा न्योता

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव कंडेला के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को कंडेला खाप तथा माजरा खाप की संयुक्त पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कंडेला खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश कंडेला ने की। संयुक्त खाप पंचायत में छह मार्च को राज्यपाल सतपाल मलिक के स्वागत की तैयारियों पर मंथन किया गया और कमेटियां गठित की गई। जो स्वागत, फाइनेंसल, डिसीप्लेन, वाहनों की व्यवस्था को बनाकर रखेंगी। साथ ही किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले राकेश टिकैत तथा गुरनाम सिंह चढूनी को बुलाने पर भी विचार विर्मश हुआ। संयुक्त खाप प्रतिनिधियों ने छह मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पांच एकड़ जमीन का चयन किया।
पूर्व में उस जगह पर राकेश टिकैत जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पद की परवाह किए बगैर राज्यपाल सतपाल मलिक ने किसानों का साथ दिया और किसानों की मांगों का समर्थन भी किया। जिसने किसानों में ऊर्जा भरने का कार्य किया। साथ ही पंचायत में निर्णय लिया गया कि राज्यपाल सतपाल मलिक के आगमन को देखते हुए प्रदेशभर की सभी खापों तथा टोल प्लाजा कमेटियों को निमंत्रण भेजा जाएगा।
खाप के अंर्तगत आने वाले गांवों की प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया जाएगा। पंचायत में ख्याली राम, बिजेंद्र रेढू, जयसिंह सैनी, पंकज शर्मा, दलेल सिहाग, कृष्ण रेढू, रघबीर भारद्वाज, अजमेर दालमवाला, हरिनारायण, अतर सिंह, कृष्ण सरपंच, अजमेर सरपंच समेत काफी संख्या में कंडेला तथा माजरा खाप के मौजिज लोग मौजूद थे। कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह तथा माजरा खाप के प्रवक्ता समुंद्र फोर, महासचिव विजेंद्र फौजी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। जिसकी रणनीति बना ली गई है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन स्थल का चयन भी कर लिया गया है। प्रदेश की सभी खापों, टोल प्लाजा कमेटियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS