Kanwar Yatra : कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला शुरू, शिवरात्रि को भगवान शिव पर जल चढ़ाएंगे भक्त

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
महाशिवरात्रि पर्व पर 26 जुलाई को शिव मंदिरों में कांवड़ चढ़ाने के लिए हरिद्वार व गंगौत्री जाने वाले श्रद्धालुओं का कांवड़ लेकर वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन कांवड़ियों ठहरने की व्यवस्था के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए हुए हैं। 26 जुलाई को सर्वाधिक कांवड़ महेंद्रगढ़ जिले के बाघोत स्थित बाघेश्वर धाम पर चढ़ाई जाएंगी।
हर साल जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार और गंगौत्री जाते हैं। गत दो वर्षों से कोरोना के कारण शिवभक्त कांवड़ नहीं पाए थे। कोरोना ने ऐसे शिवभक्तों को निराश किया था, जो वर्षों से नियमित रूप से हर साल कांवड़ लाकर शिवालयों में चढ़ाते हैं। गांव निमोठ का निवर्तमान सरपंच सत्यवान लगातार 3 दशक से कांवड़ ला रहा है, परंतु दो साल से कोरोना के कारण वह कांवड़ नहीं ला सका। इस बार 61 साल की उम्र में वह 29वीं बार कांवड़ लेकर लौटा है। उसके साथ गांव के सतीश और दूसरे कांवडि़ए भी कांवड़ लेकर लौटे हैं। इन कांवड़ियों के लिए मंदिरों और सड़कों के किनारे शिविर लगाए गए हैं, जहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
डाक कांवड़ के लिए होने लगे रवाना
पिछले कुछ वर्षों से डाक कांवड़ जाने की प्रचलन भी तेजी से बढ़ा है। पैदल कांवड़ लाने वाले शिवभक्त सावन माह शुरू होने के साथ ही निकल पड़े थे, परंतु डाक कांवड़ लाने के लिए अब कांवड़ियों ने निकलना शुरू कर दिया है। डाक कांवड़ लाने के लिए ग्रुप में शिव भक्त निकलते हैं। डहीना, मंदोला, जैनाबाद, बुड़ौली, सहारनवास, नांगलमूंदी और कोसली आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं के गु्रप डाक कांवड लाने के लिए रवाना हो चुके हैं। निमोठ से विपिन सेठ, संदीप सेठ, अशोक यादव, सुशील व मंजीत समेत 35 युवाओं का ग्रुप डाक कांवड़ के लिए रवाना हुआ है।
शिविरों में डीजे से बम भोले की गूंज
पूरे जिले में शहर से लेकर गांवों और कस्बों तक में बम भोले की गूंज सुनाई पड़ती है। शिव मंदिरों में सुबह के समय पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है। अधिकांश मंदिरों में कांवड़ियों के सेवा के लिए शिविर लगाए हुए हैं। इन शिविरों में सुबह से लेकर देर रात तक भगवान शिव की महिमा का गुणगान हो रहा है। शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। सड़कों पर डाक कांवड़ के लिए निकलने वाले वाहनों की भीड़ डीजे के साथ निकलती देखी जा रही है।
रेवाड़ी : कावंड़ियों के लिए धारूहेड़ा में लगाया गया सेवा शिविर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS