Kanwarpal गुर्जर बोले : अमित शाह की सिरसा रैली से लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए होगा बड़ा आगाज

- सिरसा रैली को लेकर शिक्षामंत्री ने फतेहाबाद में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
- रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की लगाई जिम्मेदारियां
Fatehabad : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर सोमवार को शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फतेहाबाद पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में पूर्व मंत्री विपुल गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षामंत्री (Education Minister) कंवरपाल गुर्जर व विपुल गोयल ने कहा कि 18 जून को सिरसा में होने वाली केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा आगाज होगा। इस रैली में भारी जनसैलाब उमड़ेगा।
उन्होंने बताया कि रैली के लिए बसों की व्यवस्था व अन्य तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी निर्धारित की गई हैं। 18 जून को फतेहाबाद जिले से ढ़ोल नंगाड़ों के साथ बड़े ही उत्साहपूर्ण इस रैली में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा इसे ऐतिहासिक व सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि एक रैली लोक सभा चुनाव व विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी और आगामी चुनावों में फिर से भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अमित शाह की रैली को लेकर जिले में भारी उत्साह है।
यह भी पढ़ें - कृषिमंत्री JP Dalal बोले : मेरी कलम हमेशा किसानों के हक में चलेगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS