शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले- उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस की चुप्पी सवाल खड़ा करती है

शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले- उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस की चुप्पी सवाल खड़ा करती है
X
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे विपक्षी दलों के साथ गठबंधन किया है जो भारतीयता, भारतीय मूल विचारों और भारतीयता के सम्मान व गौरव को नष्ट करने की बात सोच रहे हैं।

Yamunanagar News : हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बयान पर कांग्रेस पार्टी की चुप्पी अपने आप में बहुत कुछ कहती है। कांग्रेस का सदा यही रवैया रहा कि किस प्रकार से तुष्टीकरण हो और हिंदुओं पर व उनकी विचारधारा पर तथा सनातन धर्म पर अटैक होते रहें। हैरत की बात यह है कि हरियाणा के कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिं हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व शैलजा आदि ने उदयनिधि स्टालिन के बयान की एक बार भी निंदा नहीं की और चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने उक्त बात जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे विपक्षी दलों के साथ गठबंधन किया है जो भारतीयता, भारतीय मूल विचारों और भारतीयता के सम्मान व गौरव को नष्ट करने की बात सोच रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अति निंदनीय है। पूरे देश में एक साथ मिलकर अपनी संस्कृति, अपने गौरव, पुराने इतिहास पर वर्ग और गौरव करने के लिए, संस्कृति को संजो कर लेकर चलने के लिए ऐसी सभी ताकतों को पहचानना होगा। जो खकुछ सीधे-सीधे अटैक करती हैं और कुछ चोरी छुपे जो हंै वो चुप रहती हैं और चोरी छुपे समर्थन करती हैं। कांग्रेस की इसी कल्चर के कारण भारतीय संस्कृति का जो नुकसान हुआ है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले सात दशक में कांग्रेस का क्या रैवया रहा है। यह सभी ने देखा है। कांग्रेस ने राम जन्मभूमि पर, कृष्ण जन्मभूमि पर, आर्टिकल 370 पर, भारतीय आस्था के प्रतीकों पर कभी सकारात्मक नहीं रहा। वह कभी सनातन के पक्ष का नहीं रहा। उनके साथ खड़े होने का नहीं रहा। सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदू को पीछे करते जाओ, यही कांग्रेस की नीति रही है। जो अब दिख रही है। उन्होंने कहा कि सनातन का यह विरोध भारतीय संस्कृति का विरोध है और कांग्रेस की इस पर चुप्पी फिर सवाल खड़ा करती है। मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।

PM Shri School के विद्यार्थी देश के भौगोलिक ज्ञान से रूबरू होगे, सितंबर से जनवरी तक आयोजित होगा शिविर

Tags

Next Story