नारनौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कर्मा गैंग का मुख्य सरगना व पांच सदस्य काबू, अवैध हथियारों सहित नकदी व लाठी-डंडे बरामद

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
सीआईए पुलिस नारनौल ने नांगल चौधरी क्षेत्र से अवैध हथियारों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्तियों को गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी क्षेत्र से दो वाहनों व पांच अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। वाहनों की तलाशी लेने पर करीब छह लाख 89 हजार नौ सौ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने वाहनों से भारी मात्रा में लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। आरोपितों के पास से पांच देशी हथियार व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कर्मपाल उर्फ कर्मा गैंग का सरगना कर्मपाल उर्फ कर्मा निवासी ढाणी जाजमा थाना नांगल चौधरी, अन्य पांच आरोपित आशीष निवासी सहबाजपुर थाना नांगल चौधरी, देवेंद्र वासी चुररी थाना सरुण्ड जिला जयपुर राजस्थान, विक्रम निवासी सहबाजपुर थाना नांगल चौधरी, अजय निवासी सहबाजपुर थाना नांगल चौधरी व लोकेश वासी मेघोत हाला थाना नांगल चौधरी को गिरफ्तार किया है।
सीआईए को सूचना मिली कि एक कैम्पर गाड़ी व एक बोलेरो गाड़ी में गांव दताल से जाजमा रोड पर कुछ लोग अवैध हथियार सहित खड़े हैं। सीआईए ने तुरंत दबिश दी और बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को कैम्पर गाड़ी व बुलेरो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी में बैठे युवकों को काबूकर पूछताछ की व युवकों तथा गाड़ियों की तलाशी लेने पर आरोपितों से पांच अवैध देशी कट्टे व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इसके अलावा पुलिस ने वाहनों से करीब छह लाख 89 हजार 900 रुपये की नकदी व भारी मात्रा में लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपित सहित गैंग के अन्य सदस्यों पर लड़ाई-झगड़े, मारपीट, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि अन्य गैंग के साथ उनकी आपसी रंजिश चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS