करनाल : कर्ण झील को विकसित कर बनाया जाएगा पर्यटकों के अनुकूल, मास्टर प्लान तैयार

करनाल : कर्ण झील को विकसित कर बनाया जाएगा पर्यटकों के अनुकूल, मास्टर प्लान तैयार
X
लेक पर पर्यटन विभाग के निदेशक आरएस वर्मा व केएससीएल (करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव की वार्ता के बाद प्लान को सिद्धांत रूप में स्वीकृति मिल गई है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

शहर के उत्तर-पूर्व में स्थित कर्ण लेक (Karna Lake) के मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर इसे पर्यटकों के अनुकूल बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी की ओर से इसे लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। लेक पर पर्यटन विभाग के निदेशक आरएस वर्मा व केएससीएल (करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव की वार्ता के बाद प्लान को सिद्धांत रूप में स्वीकृति मिल गई है।

बता दें कि कर्ण लेक को डेव्लेप कर इस पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास किए गए हैं, वे अब स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट के साथ साकार हो सकते हैं। मास्टर प्लान को लेकर स्मार्ट सिटी टीम की लैंड स्कैपर पूर्णिमा की ओर से एक प्रेजेंटेशन दी गई, जिसे देखकर दोनों अधिकारियों के बीच काफी देर तक मंथन हुआ। प्रेजेंटेशन में दिखाया गया कि कर्ण लेक की 1.26 किलोमीटर पैरिफेरी को डेव्लेप किया जाएगा।

पर्यटन निदेशक ने बताया कि लेक के साथ विभाग की 10 एकड़ जमीन मौजूद है जिसमें बैंक्वेट हॉल बनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में केएससीएल के जीएम रमेश मंढान, कार्यकारी अभियंता सौरभ कुमार, पीएमसी प्रवीण झा तथा अर्बन प्लानर अविनाश सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

Tags

Next Story