Karnal : कर्ण झील को बनाया जाएगा पर्यटक हब

Karnal : कर्ण झील को बनाया जाएगा पर्यटक हब
X
करनाल(Karnal) में एन.एच.-44 पर स्थित कर्ण झील को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना तथा करनाल-कैथल रोड पर स्थित डब्ल्यू.जे.सी. के पश्चिमी किनारे को पिकनिक स्पॉट बनाया जाना है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

स्मार्ट सिटी (smart City) में शामिल परियोजनाओं के कार्य की प्रगति को लेकर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ-सह-उपायुक्त निशांत कुमार यादव व प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसल्टेंट के बीच बैठकों का दौर निरंतर जारी है। इसे लेकर लघु सचिवालय (Small secretariat) के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में पीएमसी को दो नए प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में शामिल करने के निर्देश देकर उन पर चर्चा की गई।

उपायुक्त के अनुसार नए प्रोजेक्ट में एन.एच.-44 पर स्थित कर्ण झील को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना तथा करनाल-कैथल रोड पर स्थित डब्ल्यू.जे.सी. के पश्चिमी किनारे को पिकनिक स्पॉट बनाया जाना है। विचार हुआ कि कर्ण लेक के चारों तरफ वॉकिंग वे बनाया जाए। एक चिल्ड्रन पार्क हो, जिसमें 5 से 10 साल आयु वर्ग के छोटे बच्चों के लिए खेलने जैसी सुविधाएं हों। बताया गया कि संगीतमय फव्वारा लगाकर सांय के समय उसका शो कर सकते हैं। योग व एक्सरसाईज के लिए स्थान बनाने के साथ-साथ घूमने के ट्रैक बनाए जा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि कर्ण लेक को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने से इसका महत्व ओर बढ़ जाएगा, क्योंकि यह जगह दिल्ली व चण्डीगढ़ के मध्य स्थित है।

पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा

बैठक में डब्ल्यूजेसी के किनारे को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि अहमदाबाद में साबरमती रीवर की तर्ज पर इस स्पॉट को जनता के दर्शनीय व घूमने-फिरने के स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें करीब 6 मीटर कॉरिडोर बन सकता है। घूमने के लिए छोटे-छोटे स्पॉट, पार्क, ट्रैक, गैजीबो के अतिरिक्त महाभारत के थीम पर काम किया जा सकता है। उपायुक्त ने पीएमसी को निर्देश दिए कि इन सभी आइडिया में जो भी अच्छे हों, उन पर एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करना है।

Tags

Next Story