करनाल : स्कूल से सीधा रेलवे स्टेशन पर पहुंची 7वीं कक्षा की छात्रा, ट्रेन के नीचे आकर मौत, सुसाइड की आशंका

घरौंडा ( करनाल )
रेल के नीचे आने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा शहर के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। सूचना मिलते ही जीआरपी पानीपत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत भिजवा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कैमला की लविशा जीटी रोड पर स्तिथ प्राइवेट स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा के परिजनों के अनुसार हर रोज की तरह वह सुबह अपने भाई बहनों के साथ स्कूल बस में घरौंडा स्कूल के लिए आई थी। छुट्टी होने के बाद जब उसके अन्य बहन घर पहुंचे तो उन्होंने लविशा के बारे में पता किया लेकिन उन्होंने कहा कि लवीशा छुट्टी होने पर हमारे साथ नहीं आई थी। कुछ समय बाद रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी ने लविशा के परिजनों को फोन किया कि उनकी बच्ची रेल के नीचे आ गई है। जिसकी पहचान रेलवे कर्मचारियों ने छात्रा के बस्ते में कॉपी में लिखे नाम व मोबाइल नंबर से की। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे औरअपनी बेटी की पहचान की। मामले की सूचना जीआरपी पुलिस पानीपत को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत भिजवा दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल से रेलवे पटरी पर कैसे पहुंची छात्रा !
मृतक छात्रा के परिजनों के अनुसार लविशा हर रोज अपने भाई बहन के साथ स्कूल बस में आती जाती थी। लेकिन सोमवार को स्कूल बस बिना लविशा को लिए हुए ही गांव में पहुंच गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने लविशा का इंतजार क्यों नहीं किया, यह एक बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि लविशा स्कूल के पिछले छोटे गेट से पैदल ही निकल गई और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। सवाल उठता है छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? क्या स्कूल की ओर से प्रताड़ित किया गया ? सबसे बड़ी बात यह है जिस जगह मौत हुई यह अलग रास्ता है।
पहले भी सुर्खियों में रहता है स्कूल
इस स्कूल के स्टाफ द्वारा बच्चों को अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करने का यह कोई नया मामला नहीं है। पहले भी स्कूल छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को प्रताड़ित करता आया है जिसको लेकर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई बार विरोध भी दर्ज भी करवाए हैं। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि गंदे नाले पर पुलिया के ऊपर एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS