Karnal : चाकुओं से गोंदकर व्यक्ति की कर दी हत्या

Karnal :  चाकुओं से गोंदकर व्यक्ति की कर दी हत्या
X
करनाल के गांव फुरलक में चप्पल चोरी करने पर दो गुटों में झगड़ा (Fight) हो गया। जिसको लेकर दो गुटों में जमकर चाकू चले। चाकुओ के हमले में 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

करनाल। करनाल के गांव फुरलक में चप्पल चोरी करने पर दो गुटों में झगड़ा (Fight) हो गया। जिसको लेकर दो गुटों में जमकर चाकू चले। चाकुओ के हमले में 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गाँव फुर्लक में शिवकुमार नाम के व्यक्ति की पड़ोसी ने चप्पल उठा ली थी। जिस पर दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। कल शाम को फिर झगड़ा हुआ और एक पक्ष के पांच छ युवाओं ने दूसरे गुट के युवक पर चाकुओं (Knives) से हमला कर दिया, पेट में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई । पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

मृतक के पिता सतबीर ने बताया कि आपसी पड़ोसियों में चप्पल को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में शाम को झगड़ा किया और उसके बेटे को चाकू मार दिया। उस को गम्भीर हालत में करनाल इलाज के लिए लाया जा रहा था की उसने रस्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक को कुछ लोगो ने चाकू मार दिया। जिस की मौत हो गई। केस दर्ज कर लिया। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Tags

Next Story