Karnal : नहर में गिरी बाईक, 2 भाईयों सहित 3 की डूबने से मौत

- गोताखोरों ने तीनों के शवों को निकाला, गांव में छाया मातम
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल
Karnal : पिचोलिया नहर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से चार युवक नहर में गिर गए, जिसमें 2 भाईयों सहित 3 की डूबने से मौत हो गई। नहर से गुजर रहे एक राहगीर ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक युवक को ही सुरक्षित बाहर निकाल पाया। हादसा बुधवार देर शाम करीब 8 बजे का है। हादसे के बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मृतक छात्राओं के शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। पुलिस ने शवों का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हादसे का शिकार हुए चारों युवक कॉलेज के छात्र थे और वह करनाल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव ऐचला के पास पहुंचे तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक नहर किनारे जा गिरी, जिसमें चारों युवक नहर में डूब गए। सभी दोस्तों ने एक दूसरे के हाथ पकड़ कर चेन बनाकर नहर से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन एक के बाद एक युवक का हाथ एक दूसरे से छूट गया और देखते ही देखते तीनों दोस्त नहर में डूब गए। ग्रामीणों ने बताया कि रितेश दयाल सिंह कॉलेज का छात्र था। रितेश का एक बड़ा भाई है। दीपांशु और साहिल दोनों आपस में चचेरे भाई है। दीपांशु और साहिल का एक-एक भाई भी है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार व पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक रितेश के चाचा लक्ष्य ने बताया कि रितेश दीपांशु व साहिल साथ में कॉलेज आया जाया करते थे। जब चार युवक नहर में गिरे तो साहिल के हाथ में कोई पौधा आ गया। चारों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन साहिल के हाथ से अचानक पौधा टूट गया और चारों युवक नहर में डूब गए। हिमांशु को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि रितेश, दीपांशु और साहिल नहर में डूब गए।
जाते थे अलग-अलग, आते थे साथ-साथ
मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों ने बताया कि रितेश, दीपांशु व साहिल कॉलेज में पढ़ रहे थे। रितेश दयाल सिंह कॉलेज का छात्र था और दीपांशु पंडित चिरंजी लाल कॉलेज में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। साहिल कॉलेज के साथ में आइलेंट्स भी कर रहा था। बताया जा रहा है कि साहिल विदेश जाने की तैयारियां कर रहा था। अभी साहिल का पेपर भी होना था और रितेश व दीपांशु देश में ही रहकर सेवा करना चाहते थे, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि 4 युवक बाइक पर करनाल से अपने गांव ऐचला जा रहे थे। इस दौरान गड्डा आ गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें 4 युवक नहर में गिर गए। इसमें 3 युवक नहर में डूब गए। एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तीनों युवकों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें - Sonipat : एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, गैस रिसाव शुरू होने से मचा हड़कंप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS