Karnal : सरकारी कॉलेज में छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

- 3 पर तेजधार हथियारों से किया वार, एक की हालत गंभीर
- हमलावर छात्रों ने बाहर से बुलाए थे लड़के
Karnal : जयसिंहपुरा गांव स्थित बाबा फते सिंह राजकीय महावद्यिालय में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक गुट के छात्रों की शह पर बाहर से आए 10 से 12 युवकों ने कॉलेज के अंदर घुसकर 3 छात्रों पर लाठी डंडों व गंडासी से वॉर किए। घायल हुए 3 युवकों में से एक की हालत ज्यादा गंभीर है। इनका करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जयसिंहपूरा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका बेटा शेर सिंह बाबा फते सिंह राजकीय महावद्यिालय जयसिंहपूरा में बीए फाइनल का छात्र है। इसी कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों से उसके बेटे की किसी बात को लेकर लेकर कहा सुनी हो गई थी। दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे विरोधी छात्रों ने 10-12 युवकों को बाहर से कॉलेज में बुलाया और इनके साथ मिल कर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से शेर सिंह पर हमला कर दिया। शेर सिंह पर हमला होता देख विशाल व रजत बीच बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन इन दोनों पर भी तेजधार हथियार से हमला किया गया। रजत के सिर पर गंडासी से वॉर किया। उसके सिर में 10 टांके आए हैं। वहीं विशाल व शेर सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं।
कॉलेज की सुरक्षा पर उठाए सवाल
कृष्ण ने बताया कि आरोपियों ने इस वारदात को कॉलेज के अंदर ही अंजाम दिया। जिससे कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठता है। आखिर बाहर के इतने लड़के कॉलेज के अंदर हथियार लेकर कैसे आए और आने के बाद कॉलेज के परिसर में उनके बच्चों को बेहरमी से पीटा। उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कॉलेज से फरार हो गए। वहीं जाते हुए उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देकर गए है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के युवक है। जिन पर पहले भी मामले दर्ज है।
5 नामजद सहित 10-12 अन्य पर मामला दर्ज
असंध थाना के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के 5 नामजद छात्रों सहित 10 से 12 अन्य युवकों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों घायल छात्रों का इलाज करनाल के अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : रिजर्व सूची में आया नाम, देशभर में 17वें रैंक पर आए अभिमन्यु
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS