करनाल रिश्वत मामला : विजिलेंस के हाथ लगा डीटीपी व तहसीलदार की बातचीत का ऑडियो, ईडी ने मांगा संपत्ति का ब्योरा

करनाल रिश्वत मामला : विजिलेंस के हाथ लगा डीटीपी व तहसीलदार की बातचीत का ऑडियो, ईडी ने मांगा संपत्ति का ब्योरा
X
करनाल के बहुचर्चित डीटीपी व तहसीलदार भ्रष्टाचार मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोबारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल के बहुचर्चित डीटीपी व तहसीलदार भ्रष्टाचार मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोबारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं विजिलेंस के हाथ एक ऐसी ऑडियो लगी है, जिससे कई राज खुल सकते हैं। इस मामले में पहले विजिलेंस के हाथ एक डायरी लगी थी, जिसमें लेनदेन का हिसाब था। जिसके बाद कार्रवाई भी हुई।

वहीं ऑडियो की सच्चाई साफ करने के लिए विजिलेंस ने कोर्ट से तहसीलदार राज बख्स व डीटीपी विक्रम की बातचीत का सैंपल लेने के लिए परमिशन मांगी, जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी और विजिलेंस को ऑडियो सैंपल की परमिशन दे दी। जो ऑडियो विजिलेंस के हाथ लगी है, उस ऑडियो में गहरे राज छिपे होने की बात कही जा रही है। ऑडियो सैंपल में मिलान होने के बाद इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों की भी मुश्किले बढ़ सकती हैं। ऑडियो में लेन देन की बात की भी चर्चा है। ऑडियो सैंपल मेच होने के बाद विजिलेंस टीम बड़ा खुलासा कर सकती है।

ईडी ने मांगा आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा

दूसरी तरफ ईडी ने भी विजिलेंस विभाग से डीटीपी वक्रिम सिंह व तहसीलदार राज बख्स की संपत्ति को ब्योरा मांगा है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग भी आरोपियों की संपति को विजिलैंस विभाग से शेयर कर चुका है। ब्योरा लेने के बाद ई.डी व इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भी कार्रवाई अ ल में लाए जाएगी। वहीं इंस्पेक्टर सचिन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले से जुड़ी किसी प्रकार की भी जानकारी किसी के पास है, तो वह विजिलेंस को शेयर करें। इस मामले की जांच की जा रही है, इस मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story