Karnal : जीटी रोड के बीच खुर्द बुर्द हालत में मिला शव, रातभर ऊपर से गुजरते रहे वाहन

Karnal तरावड़ी फ्लाईओवर के पास जीटी रोड के बीच एक व्यक्ति का शव खुर्द बुर्द हालत में मिला। शव पर रात भर वाहन गुजरते रहे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति सड़क पार करते हुए किसी वाहन की चपेट में आया था। शव के टुकड़ों को पॉलिथीन में इकट्ठा कर पुलिस ने शव गृह में भिजवा दिया। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार सुबह तरावड़ी पुलिस को सूचना मिली कि फ्लाईओवर पर एक शव के अवशेष पड़े हैं। जिसके बाद एसआई सुल्तान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति सड़क पार कर रहा होगा और इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई और शरीर के टुकड़े बिखर गए। शव को देखकर ऐसा लगता है कि सारी रात भारी वाहन मृतक के ऊपर से गुजरते रहे। जिससे सुबह तक मृतक का शव खुर्द बुर्द अवस्था में मिला। शव सड़क से चिपक चुका है। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी उसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
तरावड़ी थाना पुलिस ने शव के अवशेषों को अपने कब्जे में लिया। इन अवशेषों को करनाल के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया। 72 घंटे में अगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो संस्थाओं के माध्यम से शव का दाह संस्कार करवा दिया जाएगा। जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि शव की हालत ऐसी थी कि उसे पॉलिथीन में लेकर जाना पड़ा। अब शव डेड हाउस में रखवा दिया गया है। शिनाख्त नहीं हो पाती है तो अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Karnal : रिश्वतखोरी के आरोप में यूएचबीवीएन के एसडीओ व एलडीसी सहित 3 गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS