Karnal : खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

Karnal : नेशनल हाईवे पर मयूर ढाबे के पास लगते खेतों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक का शव सफेदे के पेड़ से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था और युवक की टी-शर्ट सफेदे की टहनी में फसी हुई थी। ये हादसा है या सुसाइड (suicide) या फिर हत्या, यह पुलिस जांच का विषय है। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवा दिया। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को नेशनल हाईवे पर मयूर ढाबे के नजदीक लगते खेतों में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। एनडीआरआई में कार्यरत गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की डायल 112 व थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी टी-शर्ट सफेदे की टहनी में फसी हुई थी। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है।
पुलिस जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि एनडीआरआई के गार्ड ने उन्हें सूचना दी थी कि खेतों में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। युवक का शव के नीचे पड़ा हुआ था। उसकी टी-शर्ट गले और सफेदे की टहनी से बंदी हुई है। युवक की उम्र लगभग 18 से 20 साल है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की विभन्नि पहलूओं से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, ताऊ व बेटों पर लगाया आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS