Karnal : पिचौलिया नहर से गले में रस्सी बंधा शव बरामद, हत्या की आशंका

Karnal : पिचौलिया नहर से गले में रस्सी बंधा शव बरामद, हत्या की आशंका
X
नहर से एक युवक का शव मिला, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई और जीभ बाहर निकली हुई है। शव की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Karnal : पिचौलिया स्थित नहर से एक युवक का शव मिला, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई और जीभ बाहर निकली हुई है। शव की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई और बाद में उसे नहर में फेंका गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिचौलिया नहर में एक शव बहता हुआ आ रहा है। जब शव को बाहर निकाला तो पता चला कि यह शव किसी युवक का है, जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। शव को जब नहर से बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। शव की प्राथमिक जांच में लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसे नहर में फेंका गया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Gurugram : बीएमटी के जरिए फोर्टिस के चिकित्सकों ने 3 इराकी बच्चों को दिया जीवन दान

Tags

Next Story