Karnal : ट्रक के अंदर फंदे पर लटका मिला ड्राइवर का शव

Karnal : सांभली गांव के पास संदिग्ध हालत में ट्रक के अंदर ड्राइवर का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या की है या हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया गाय है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
निसिंग थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सांभली के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक की बॉडी में व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया व साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले प्रवेश के रूप में हुई है। शनिवार को वह गाड़ी में चीनी लोड करके नरवाना गया था। दूसरे लोड के लिए वह तरावड़ी आ रहा था। ट्रक के मालिक सुबह से ड्राइवर के पास फोन कर रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था। ट्रक के मालिक ने बताया कि सुबह जब वह नरवाना से लोड खाली करके वहां से चला था, तभी उससे बात हुई थी। दोपहर तक वह तरवाड़ी नहीं पहुंचा तो उसके पास फोन किए, लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था।
यह भी पढ़ें - Hansi : भारत आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS