करनाल के रिश्वतखोर डीटीपी को तीसरी बार रिमांड पर भेजा, तहसीलदार से भी पूछताछ जारी, अब तक हुए ये खुलासे

करनाल के रिश्वतखोर डीटीपी को तीसरी बार रिमांड पर भेजा, तहसीलदार से भी पूछताछ जारी, अब तक हुए ये खुलासे
X
तहसीलदार राजबख्श भी पांच दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। विजिलेंस दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया था।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए डीटीपी विक्रम कुमार को विजिलेंस की टीम ने तीसरी बार पांच दिन के रिमांड पर लिया है। डीटीपी के घर से मिली लाखों रूपये की नकदी, आभूषण व प्रोपर्टी के कागजात के अलावा एक डायरी मिली थी। डायरी में कई लोगों के नाम हैं, जिनसे विक्रम लेन-देन करता था।

डीटीपी विक्रम की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने करनाल के तहसीलदार राजबख्श को भी इसी केस में गिरफ्तार किया था। विक्रम ने बताया था कि जो राशि उसके घर से मिली है, उसमें से साढ़े 14 लाख रूपये तहसीलदार ने उसे रिश्वत के रूप में दिए थे। जिले के दो बड़े अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में पकडऩे के बाद कई और बड़े नामों का भी खुलासा होने की संभावना है।

विजिलेंस के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने दावा किया है कि डायरी में कई अर्जीनवीश व प्रोपर्टी से सम्बंधित लोगों के भी नाम हैं। तहसीलदार राजबख्श भी पांच दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। विजिलेंस दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया था।

शहर के राजनेताओं की भी इस पर निगाह टिकी हुई है कि दोनों अधिकारियों को किसकी शह थी। क्योंकि कई बार शहर के लोग डीटीपी व तहसीलदार के बारे में मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर चुके हैं। अब देखना है कि डीटीपी से तीसरी बार रिमांड के दौरान क्या कुछ बरामद होता है।

Tags

Next Story