Karnal का गैंगरेप मामला : महिला बोली, पुलिस ने किया मुझे टार्चर, एसपी बोले - महिला के खिलाफ हमारे पास सबूत

हरिभूमि न्यूज, करनाल।
हाईप्रोफाईल गैंग रेप मामले में आए दिन एक नई बात सामने आ रही है। हनीट्रेप की आरोपी महिला जमानत (Bail) पर बाहर आने के बाद एक बार फिर से मीडिया के सामने आई, जहां उसने हनीट्रेप को पुलिस व विधायक के बेटे की सोची-समझी साजिश करार देते हुए उसे झुठे मामले में फसाने के आरोप लगाए।
इतना ही नहीं महिला ने विधायक के बेटे से बातचीत का ऑडियों भी जारी किया, जिसमें विधायक का बेटा महिला से बातचीत करता हुआ सुनाई दे रहा है, जिसमें वह महिला को कह रहा है कि बिना सबूत के वह स्कूल संचालक का कुछ नहीं बिगाड सकती।
जिसके जवाब में महिला ने विधायक के बेटे का कहा कि पुलिस चाहे, तो सबूत निकाल सकती है। पुलिस स्कूल में टिचरों से बातचीत करके सबूत ले सकती है। उसके बाद विधायक का बेटा कहता है कि टिचरों के भरोसे यह केस नहीं लड़ा जा सकता।
दबाव बना कर लिए शपथ पत्र
महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे काफी टार्चर किया, उस पर काफी दबाव बनाया और दबाव बना कर ही उससे शपथ पत्र लिया गया। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि विधायक के बेटे व साथी वकील ने उसे बुला कर अपनी गाड़ी में बिठाया और उसे वकील का पलैक्स में ले गए। इस दौरान उन्हें किसी ने कोई पैसा नहीं दिया। मगर तभी अचानक पुलिस आई और उसे व उसके पति को उठा कर ले गए। जिसे हनीट्रेप बना दिया गया।
वर्जन
पुलिस के पास है ठोष सबूत : पुलिस
इस मामले में एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का कहनाहै कि पुलिस के पास महिला के खिलाफ कई सबूत है। पुलिस के महिला की ऑडियों भी है। जिसको पुलिस कोर्ट के समक्ष रखेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS