करनाल : 45 पशुओं की मौत मामले में हरियाणा सरकार ने किया कमेटी का गठन

करनाल : 45 पशुओं की मौत मामले में हरियाणा सरकार ने किया कमेटी का गठन
X
करनाल मण्डल के आयुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्णमल यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक श्री सुखदेव राठी और पुलिस अधीक्षक, करनाल के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के फूसगढ़ गांव में गौशाला व नंदीशाला में 45 पशुओं की मौत के मामले में कमेटी का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने कमेटी को 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि करनाल मण्डल के आयुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्णमल यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक श्री सुखदेव राठी और पुलिस अधीक्षक, करनाल के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे। करनाल डिवीजन के कमिश्नर कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जो इस घटना की इंक्वायरी करेंगे और 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। उनके अलावा कमेटी में तीन और सदस्य होंगे।



Tags

Next Story