करनाल लाठीचार्ज मामला : मृतक किसान सुशील के बेटे और पुत्रवधू को शुगर मिल में दी गई नौकरी

करनाल लाठीचार्ज मामला : मृतक किसान सुशील के बेटे और पुत्रवधू को शुगर मिल में दी गई नौकरी
X
बीती 28 अगस्त को बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज में हो गई थी किसान सुशील की मौत, 10 सितंबर को प्रशासन व किसानों के बीच वार्ता में तय हुआ था कि सुशील के परिवार को दो नौकरियां सेंक्शन डीसी पद पर दी जाएंगी।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

28 अगस्त को बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज में मारे गए गांव रायपुर जाटान निवासी किसान सुशील के परिवार के दो सदस्यों को सोमवार को नौकरी दी गई। प्रशासन ने दोनों को शुगर मिल में ज्वॉइन करवाया है। सुशील के एमए पास बेटे साहिल को क्लर्क पद पर तैनाती करते हुए डिस्पैच विभाग में नियुक्त किया गया है वहीं साहिल की पत्नी बी काम पास रितू को अकाउंट विभाग में लगाया गया है।

बता दें कि 10 सितंबर की रात को प्रशासन व किसानों के बीच हुई वार्ता में तय हुआ था कि मृतक सुशील के परिवार के दो लोग्राों को नौकरियां सेंक्शन डीसी पद पर दी जाएंगी। इस मांग को सात दिन में पूरा कर दिया जाएगा। ऐसे में सात दिन सोमवार को ही पूरे हो रहे हैं। सोमवार को ही प्रशासन ने वायदे के मुताबिक शुगर मिल में नौकरी दे दी है।

मृतक सुशील काजल के पिता के पास छह एकड़ जमीन थी। चारों भाइयों में डेढ़ एकड़ एक के हिस्से में आई। सुशील के जाने के बाद उसके परिवार में चार सदस्य हैं। बुजुर्ग माता, पत्नी, बेटा व पुत्रवधू। सुशील ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। इसके बाद खेती कर परिवार का गुजारा चला रहा था। सुशील के बेटे साहिल की वर्ष 2019 में करनाल निवासी रितू से शादी हुई थी। इसी दौरान सुशील की बहन की भी शादी हो गई है।

Tags

Next Story