करनाल लाठीचार्ज : SHO हरजिंद्र खैहरा की वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने दी सफाई, देखें क्या कहा

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
करनाल लाठीचार्ज के बाद एसएचओ हरजिंद्र सिंह खैहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएचओ के परिजनों ने पत्रकार वार्ता कर सफाई दी है कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा गया था। एसएचओ हरजिंद्र सिंह के चाचा डॉ. मेजर सिंह ने बताया कि परिवार ने हरजिंद्र से वीडियो वायरल हुई घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया था कि मुझे कौम का गद्दार बताया जा रहा है, लेकिन मैं कौम को गद्दार बनने नहीं दे सकता था। अगर मैं उस समय एक विशेष कौम को छोड़कर दूसरों पर लाठियां चलाता तो कौम बदनाम होती। मैंने कोई गलत नहीं किया और ना ही मुझे किसी बात का डर है।
डॉ. मेजर सिंह ने कहा कि लाठीचार्ज के दौरान हरजिंद्र खैहरा को अपशब्द बोले गए। उन्होंने वीडियो वायरल होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केवल हरजिंद्र की वीडियो ही क्यों वायरल हुई, अन्य किसी अधिकारी की क्यों नहीं, इससे साफ जाहिर है कि हरजिंद्र को षडय़ंत्र के तहत टारगेट किया गया था। प्रेस वार्ता में मौजूद बूटा सिंह ने करनाल लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी से पहले मैं एक किसान हूं। उनका पूरा परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है और आगे भी जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण से उनका परिवार आहत हुआ है। इसलिए वे जब तक इस मामले का पटाक्षेप नहीं होता, वे अपने को इनेलो पार्टी से अलग रखेंगे। इनेलो पार्टी की किसी भी गतिविधि में वे भाग नहीं लेंगे, बल्कि किसान आंदोलन के प्रति उनका समर्थन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS