Karnal : मार्केटिंग बोर्ड का सर्वर ठप, नहीं कट रहे गेटपास

Karnal : मार्केटिंग बोर्ड का सर्वर ठप, नहीं कट रहे गेटपास
X
  • मंडियों के बाहर ट्रेक्टर ट्रालियों की लगी लंबी कतार
  • घरौंडा में हाइवे से लेकर शहर की सड़कों तक जाम के बने हालात

Karnal : धान के पीक सीजन में अनाज मंडियों की व्यवस्था बिगड़ गई। मार्केटिंग बोर्ड का सर्वर ठप्प होने के कारण गेटपास नहीं कट रहे। मंडियों के बाहर ट्रेक्टर ट्रालियों की लंबी लाइनें लगी हुई है। घरौंडा में हाइवे से लेकर शहर की सड़कों तक जाम के हालात है। गेटपास के लिए किसानों को चार से पांच घंटे की वेटिंग करनी पड़ रही है। नाराज किसानों ने विभाग पर किसानों को परेशान करने के आरोप लगाए।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे के बाद से मार्केटिंग बोर्ड के सर्वर में आई तकनीकी खामी के कारण मंडियों के गेट पर पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया। फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों को एंट्री के लिए गेटपास नहीं मिल रहा। लिहाजा मंडियों के बाहर धान से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों की लंबी कतारें लग गई । गेटपास नहीं मिलने से भड़के किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप है कि पोर्टल बंद होने के कारण उन्हें गेटपास नहीं मिल रहे और बिना गेटपास वे मंडी में दाखिल नहीं हो सकते। सड़कों पर सैकड़ों ट्रालियों की लाइन लगी है, जिसके कारण सर्विस रोड के साथ-साथ रेलवे रोड पर एक किलो मीटर से ज्यादा लम्बी लाइनें लगी रही। मंडी धान लेकर पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि पीआर धान का एमएसपी उन्हें नहीं मिल रहा। आढ़ती फसल में नमी की मात्रा अधिक बताकर प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपए का कट लगा रहे है। बीते दो दिनों में मंडी में धान के भाव कम हुए है और पीआर 26 वेरायटी की खरीद बहुत कम हो रही है।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal बोले : वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों के क्लासरूम बन जाएंगे स्मार्ट

Tags

Next Story