स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : करनाल का 17वां स्थान, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कूड़ा बीनने वालों से की बात

करनाल। करनाल के लिए आज खुशी का दिन है । 1 से 10 लाख की जनसंख्या तक की आबादी वाले शहरों में हरियाणा का करनाल शहर 17वें स्थान पर रहा है। वहीं स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी (Urban Development Minister Hardeep Puri) ने करनाल के कूड़ा बीनने वालों से बात की। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बातचीत का कार्यक्रम था लेकिन वे व्यस्त कार्यक्रम के कारण बात नहीं पाए।
The fourth consecutive win!
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) August 20, 2020
Congratulations to all the officials and citizens of Indore for winning the Cleanest City Award in #SwachhSurvekshan2020.
Your continuous zeal & enthusiasm to keep your city clean has become an inspiration for all.
Congratulations Indore! pic.twitter.com/4wulewXMHa
स्वच्छ भारत मुहिम को नई दिशा देने के लिए आज देश के चार शहरों में शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से संवाद किया गया और देश के 20 लोगों से बातचीत कर स्वच्छता मुहिम को गति देने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास की सोच देश के सामने रखी गई। इस कार्यक्रम में करनाल शहर के कूड़ा बीनने वाले सोनू औऱ बच्ची देवी को भी अपनी बात रखने का मौका मिला। दोनों कूड़ा बीनकर अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रधानमंत्री की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ इन्हें मिल रहा है और वो सरकार की दी हुई सुविधाओ से खुश हैं। वहीं इनके बाकी साथियों को भी ऐसी सुविधाएं मिलनी चाहिए
वहीं आज शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम घोषित हुआ, करनाल के लिए इसलिए भी बेहतरीन लम्हा था क्योंकि करनाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में 17 वां पायदान रहा है जो कि पिछले साल 24वां था जबकि हरियाणा का दूसरा स्थान रहा है जो कि हरियाणा के लिए एक खुशी की बात है। ज़रूरत है कि देश का हर नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी को समझे और देश को साफ और स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS