Karnal : रोडवेज बस ने मारी आईटीआई छात्र को टक्कर, गुस्साए छात्रों ने पत्थरबाजी कर तोड़ी बस

Karnal : रोडवेज बस ने मारी आईटीआई छात्र को टक्कर, गुस्साए छात्रों ने पत्थरबाजी कर तोड़ी बस
X
  • मौके पर पहुंचे एस.पी, डी.एस.पी सहित भारी पुलिस बल
  • घटना के बाद छात्र फरार, पुलिस को नहीं दी शिकायत

Karnal : सैक्टर-6 चौक के पास रोडवेज की एक बस ने आईटीआई के छात्र को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही छात्रों को मिली, छात्र मौके पर एकत्रित हो गए और बस पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। रोडवेज चालक व परिचालक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन उनके जाने के बाद भी छात्राें का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने काफी देर तक बस के साथ तोड़फोड़ की, जिससे बस बुरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार छपरा खेड़ा निवासी रवि आईटीआई का छात्र है। जो सैक्टर-6 चौक पर वाहन के इंतजार में खड़ा था। उसके साथ कई छात्र और भी खड़े थे। इस दौरान रोडवेज बस आई और सीधा टक्कर मारते हुए रवि को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में रवि बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि बस चालक ने जानबूझ कर बस उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। छात्रों ने बताया कि वह चौक पर साईड में खड़े थे। इस दौरान तीन रोडवेज की बसे आई। पहली बस पूरी तेजी के साथ रेड लाईट क्रास करते हुए निकल गई। उसके बाद दूसरी बस भी बिना रूके निकल गई। फिर तीसरी बस साईड में खड़े छात्रों की तरफ आई और सीधा रवि को टक्कर मारते हुए उसे घसीटते हुए ले गए।

बस नहीं रोकते रोडवेज कर्मी

आईटीआई छात्र संदीप, रविंदर, अंकुश अमन, अमन ने बताया कि रोडवेज चालक छात्रों को देख कर बस नहीं रोकते। यदि बस रूकती भी है, तो वह खिड़कियां बंद कर लेते है, ताकि विद्यार्थी बस में न चढ़ पाए। छात्रों का कहना है कि इस बारे उन्होंने कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया। वहीं, घटना की सूचना के बाद एस.पी शंशाक कुमार सावन, डी.एस.पी नायब सिंह, थाना प्रभारी विष्णू, सलिंद्र सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ताकि कोई बवाल न हो। पुलिस पहुंचने के बाद तोड़फोड़ करने वाले छात्र मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस सी.सी.टी.वी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई। डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि अभी किसी की भी तरफ से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ की हड़ताल, अटक गया तहसीलों में कामकाज



Tags

Next Story