Mdu के हॉस्टल की दूसरी मंजिल से फेंके गए करनाल के छात्र ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाए यह आरोप

हरिभूमि न्यूज : तरावड़ी ( करनाल )
एमडीयू रोहतक के हॉस्टल की दूसरी मंजिल से फेंके गए एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र तरावड़ी निवासी 23 वर्षीय साहिल ने मंगलवार दोपहर को निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है, यह निर्णय पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बाद लेगी। मंगलवार को जब सिविल अस्पताल के डॉक्टर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे थे, तभी परिजन पीजीआईएमएस के पैनल से पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुरूवार सांय तरावड़ी शिवपुरी मे परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक तरावड़ी निवासी राकेश ने 14 अगस्त को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा साहिल एमडीयू में एमएससी अंतिम वर्ष का छात्र है, जो माइक्रो बॉयोलाजी कर रहा है। साथ ही उदयगिरि छात्रावास नंबर 5 के कमरा नंबर 229 में रहता है। 11 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे मारपीट करके उसे किसी ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस वजह से उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से और सीने पर चोट आई है। उसे बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां दूसरे निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराना पड़ा। वह बेहोशी की हालत में है। इतना ही नहीं, छात्रावास में साहिल के साथ लगते कमरे में भी तोडफ़ोड़ की गई है। रात को निजी अस्पताल से फोन आया कि आपका लडक़ा साहिल कुमार गंभीर अवस्था में आईसीयू में दाखिल है। वह रात को ही रोहतक पहुंच गया। उसे नहीं पता किसने उसके बेटे को मारने की नियत से वारदात की है। साहिल के कमरे की एफएसएल से जांच करवाकर हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएं। साहिल की हालत अभी बहुत खराब है। पुलिस ने मामले में मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को साहिल ने दम तोड़ दिया।
परिजन बोले, दो छात्रों के साथ खाना लेकर आया था साहिल
साहिल के मामा आनंद ने बताया कि साहिल के पिता राकेश टैक्सी ड्राइवर हैं, जबकि छोटा भाई कुरुक्षेत्र विवि में पढ़ता है। जबकि साहिल का 11 अगस्त को अंतिम वर्ष का आखिरी पेपर था। जबकि 13 अगस्त को प्रायोगिक परीक्षा होनी थी। हॉस्टल में वह अपने चार साथियों के साथ संपर्क में रहता था। घटना से पहले पेपर देने के बाद पांचों साथी एमडीयू में दो घंटे घूमते रहे। बाद में दो साथी छात्र हॉस्टल में आ गए, जबकि दो अन्य के साथ साहिल राजीव चौक पर खाना लेने चला गया। तीनों हॉस्टल में पहुंचे। इसके बाद खाना खाने से पहले ही साहिल के साथ मारपीट की गई। साथ ही उसे हॉस्टल की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। उसके सिर में गहरी चोट आई है। साथ ही एक फेफड़ा फट हुआ था। सीने की हड्डी भी टूटी मिली। इसके अलावा उसे अंदरूनी चोट थी और पैर के अंगुठे पर चोट का निशान था। छह दिन आईसीयू में रहने के बाद साहिल ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। अब साहिल के साथी छात्र ही बता पाएंगे कि आखिर 11 अगस्त की रात हॉस्टल में क्या हुआ था।
हत्या का मामला हो सकता है दर्ज
छात्र साहिल के शव का बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस में आगे की धारा जोड़ी जाएगी। हत्या का मामला भी दर्ज हो सकता है। साथ ही हॉस्टल के स्टाफ व छात्रों से भी पूछताछ की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS