Karnal : तरावड़ी में बैंक ऑफ इंडिया में लगी भयंकर आग, JCB से दीवार तोड़कर पाया काबू, तस्वीरों में देखें नुकसान

तरावड़ी ( करनाल ) : तरावड़ी की अनाज मंडी में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में भयंकर आग लगने से बैंक के अंदर की बिल्डिंग जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने जब बैंक से धुआं निकलते देखा तो फायर ब्रिगेड व पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस ने पहुंचकर बैंक अधिकारियों को भी आग लगने की सूचना दी।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बैंक के मेन गेट को तोडक़र आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। आग इतनी भंयकर फैली हुई थी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 2 घंटे तक आग को बुझाने का प्रयास करते रहे जब आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में जेबीसी द्वारा बैंक की पिछली दीवार को तोड़ा। जिसमें पीछे से फायर कर्मचारियों ने पानी की बौछारें मारकर आग पर काबू पाया।
इस अवसर पर आसपास की आढ़त के दुकानदारों मे भी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। मौके पर मौजूद बैंक अधिकारी ममता ने बताया कि बैंक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा जब आग बुझ गई तब बैंक कर्मचारी और अधिकारी बैंक के अंदर गए और बैंक का स्ट्रांग रूम व रिकॉर्ड चैक किया तो वह सुरक्षित पाया। बैंक के अंदर की सीलिंग, कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर वगैरह सब जलकर राख हो गए। बैंक अधिकारी ममता का कहना है कि गनीमत है कि बैंक रिकार्ड और स्ट्रांग रूम सेफ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS