Karnal : जहां कभी लगते थे कूड़े के ढेर अब वहां लोग खींचते हैं सेल्फी

Karnal : जहां कभी लगते थे कूड़े के ढेर अब वहां लोग खींचते हैं सेल्फी
X
बच्चों (Children) ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे इक्कठे किए और खरीद लिया दीवार पर ग्राफिटी (Graffiti) करने का सामान। बच्चों ने वक़्त निकाला और जुट गए दीवार को सुंदर बनने के लिए।

धर्मेंद्र खुराना करनाल

सेक्टर - 13 में बच्चों ने मिलकर अपने सेक्टर (Sector) की एक दीवार को ग्राफिटी के ज़रिए रंग दिया है। पहले यहां लोग दीवार के पास कूड़ा डालते थे लेकिन वॉल ग्राफिटी होने के बाद आस-पड़ोस के लोग भी यहां सेल्फी (Selfie) क्लिक करने आते हैं।

बड़े बड़े शहरों में आपने वॉल ग्राफिटी देखी होगी लेकिन करनाल के ये बच्चे भी कलाकार निकले और अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए इन्होंने ज़िम्मा उठाते हुए दीवार पर कर डाली ग्राफिटी। सब बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे इक्कठे किए और खरीद लिया दीवार पर ग्राफिटी करने का सामान। बच्चों ने वक़्त निकाला और जुट गए दीवार को सुंदर बनने के लिए। 1 - 2 दिन के समय के बाद बच्चों की मेहनत रंग लाई और जिस दीवार के पास पहले लोग कूड़ा डालकर जाते थे, अब वहां आकर सेल्फी क्लिक करवाते हुए नज़र आ रहे थे।

मीनाक्षी, प्रेरणा व मुकुल ने दीवार पर ग्राफिटी के ज़रिए अलग अलग तरह की कलाकृतियां बनाई, किसी करनाल का प्रेम दिखाकर आई लव करनाल लिख दिया तो किसी ने हमें शुद्ध हवा देने वाला पेड़ बना दिया तो किसी ने शांति के प्रतीक बुद्ध की तस्वीर बना डाली तो किसी ने स्लोगन के जरिये करनाल समेत पूरे हरियाणा को संदेश देने की कोशिश की। बच्चे खुश हैं और इस दीवार के साथ साथ अब वो प्रशासन के सहयोग से करनाल की कुछ और दीवारों पर भी ग्राफिटी के ज़रिए कलाकारी करना चाहते हैं ताकि करनाल शहर को और खूबसूरत बनाया जा सके।

Tags

Next Story