कौशल गैंग का मोस्ट वांटेड अंतर्राज्यीय बदमाश संदीप उर्फ बंदर गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम

कौशल गैंग का मोस्ट वांटेड अंतर्राज्यीय बदमाश संदीप उर्फ बंदर गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम
X
संदीप उर्फ बंदर पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, फिरौती मांगने सहित करीब एक दर्जन संगीन केस दर्ज हैं।

गुरुग्राम। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने काफी समय से फरार चल रहे कौशल गैंग के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ बंदर को काबू कर लिया है। अंतर्राज्यीय बदमाश संदीप उर्फ बंदर की गिरफ्तारी के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी दबिश दे रही थी। एनआईए की तरफ से उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जबकि हरियाणा पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी से 1 अवैध पस्टिल व 6 जन्दिा कारतूस बरामद कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज की टीम को सूचना मिली कि कौशल गैंग का इनामी बदमाश संदीप उर्फ बंदर पल्सर बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को करने की फिराक में है। जिस पर टीम का गठन कर नाहरपुर रूपा निवासी 37 वर्षीय संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक दर्जन संगीन मामले दर्ज:

संदीप उर्फ बंदर पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, फिरौती मांगने सहित करीब एक दर्जन संगीन केस दर्ज हैं। गुरुग्राम के बहुचर्चित जेडी हत्याकांड में यह मुख्य आरोपी था जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। साल 2021 में जेल से बाहर आने के बाद आरोपी सक्रिय रूप से गैंग को चला रहा था। यह कौशल का मुख्य गुर्गा है जो उसके पूरे गैंग को संभाले हुए था। पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी संदीप उर्फ बंदर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में छिपा हुआ था। गुरुग्राम की खांडसा मंडी में यह सक्रिय रूप से उगाही का धंधा अपने गुर्गों से करा रहा था।

2007 में रखा अपराध की दुनिया में कदम

कुख्यात बदमाश संदीप ने वर्ष-2007 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद से लगातार यह संगीन वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। यह पहले कई बार जेल जा चुका है। सितम्बर-2021 में जमानत पर जेल से बाहर आया था और जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा। वह गैंगस्टर कौशल व अमित डागर के गाँव (नाहरपुर रुपा) का ही रहने वाला है। इन गैंगस्टर्स के साथ इसके अच्छे सम्पर्क है। ये इन्ही गैंगस्टरों के गिरोह का मुख्य सदस्य भी है और कौशल के लिए ये अवैध वसूली/उगाही करता है।

रिमांड पर लिया

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक, 1 अवैध पस्टिल व 6 जन्दिा कारतूस बरामद किए हैं। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कौशल गैंग और लॉरेंस गैंग के बीच जो भी वारदातें हुई हैं उनमें बंदर की सक्रिय भूमिका रही है। इसके अलावा रिमांड के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी और कितने गैंग के लिए काम कर रहा है।

Tags

Next Story