हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ बनेगा कानून

चंडीगढ़ : बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता हत्याकांड के बाद लव जेहाद को लेकर कानून बनाने की उठ रही मांग की बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि लव जेहाद के मामले बेहद ही गंभीर बात है। हाल में हुई बल्लभगढ़ मे निकिता हत्याकांड मामले को लेकर राज्य की सरकार लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर विचार मंथन कर रही है। इतना ही नहीं सूबे के सीएम ने भी गृहमंत्री की बात पर मुहर लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस तरह के मामले में कानून बनाने के लिए कदम उठाएगी। राज्य में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और समाज में इस तरह से जहर घोलने वाले अपराधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 1, 2020
अनिल विज ने कहा कि सारे देश में लव जेहाद के माध्यम से धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रहीं हैं और फरीदाबाद में जो मामला सामने आया हैं, इसमें भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया था जो कि सही नहीं है, इसलिए इस बारे में सोचना पड़ेगा।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसलिए हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि इसको रोकने के लिए अगर कोई कानून लाना पड़ेगा तो हम लाएंगे। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के मामले मे जो एसआईटी बनाई है उसमें जो जांच करने के लिए विषय दिए गए हैं उसमें ये भी विषय है कि कहीं ये धर्म परिवर्तन कराने के लिए संगठित और सुनियोजित प्रयास तो नहीं हो रहा है, इसकी भी जांच की जाए। विज ने बताया कि लव जेहाद मामले का अध्ययन कर रहे हैं।
यूपी के सीएम आदित्य नाथ के कदम को सही बताया
अनिल विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जो भी कहते हैं, वही करते हैं। विज ने कहा कि यूपी के सीएम सही कदम उठा रहे हैं क्योंकि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता बल्कि इस तरह के तत्व समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इस मामले पर बात की है और वहां भी इस बारे में विचार किया जा रहा है। अनिल विज ने कहा कि हम इस मामले में सभी सहयोगी पार्टियों व अन्य लोगों के साथ विचार किया करेंगे। इस मामले में कई बिंदुओं के बारे में विचार करने की आवश्यकता है, जिसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है था कि राज्य में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे न्यायालय के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS