खाने और टेंट वालों को केडीबी ने अब तक नहीं की 2019 में हुए गीता महोत्सव की पेमेंट, मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत

कुरुक्षेत्र। पिपली विश्राम गृह में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने कईं व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान नगर के अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अवनी गुप्ता ने मांग पत्र देकर कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से उसके 2019 से बकाया 12 लाख 65 हजार की राशि दिलवाई जाए और यदि हरियाणा सरकार यह धन राशि देने में असमर्थ है तो उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। अवनी गुप्ता ने आरोप लगाया कि 2019 में हुए अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर उसके पास मुख्यमंत्री व अन्य वीवीआईपी तथा मीडिया के खाने का टेंडर था जिसकी पेमेंट बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी नहीं दी जा रही।
उसका यह भी आरोप है कि कुछ अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत न देने पर उसे चेतावनी दी गई कि जिस दिन आप पेमेंट ले लोगे हम मान जाएंगे। अवनी गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध किया कि वह भी अपने स्तर पर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हुड्डा 13 मार्च को कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2019 में मैसर्ज सतीश टेंट हाऊस के प्रतिनिधि बलेदव राज ने 1 लाख 93 हजार की राशि का भुगतान न करने का आरोप केडीबी पर लगाया। वहीं लवली टैंट हाऊस के मालिक राजेंद्र वालिया ने 21 लाख 87 हजार 820 रूपए की राशि का केडीबी द्वारा भुगतान न करने का आरोप लगाया। वालिया का कहना है कि उसकी राशि 2017 से बकाया है। टेंट मालिकों ने नेता प्रतिपक्ष से मांग की कि उनकी धनराशि का भुगतान शीघ्र करवाया जाए। हुड्डा ने यह आश्वासन दिया कि वे यह मामला विधानसभा सत्र में उठाएंगे।
इसी प्रकार यादव समाज कुरुक्षेत्र के प्रधान डा. अतुल यादव के नेतृत्व में शष्टिमंडल ने मांग की कि भारतीय सेवा में आहिर रैजीमैंट का गठन करवाया जाए। बाबैन अनाज मंडी के प्रधान लाभ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि मंडियों में सफाई का ठेका हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश स्तर पर दिया जाता है जिससे मंडियों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उनका कहना है कि मंडी स्तर पर ही सफाई ठेका दिया जाए। प्रजापति धर्मशाला सभा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर मांग की कि गैर मुमकिन पंजावा की जमीन का मालिकाना हक प्रजापति समाज के नाम किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS