नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रिड विभाग ने खंड स्तर पर स्थापित किए कार्यालय

पलवल। नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) की ओर से फैमिली आईडी में करेक्सन (सुधार) के कार्य के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क तथा ब्लॉक स्तर पर क्रिड कार्यालय स्थापित किए गए हैं। एडीसी हितेश कुमार ने बताया कि फैमिली आईडी में किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर करवाने, बीपीएल कार्ड और आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी के लिए अब नागरिकों को एडीसी कार्यालय पलवल में जाने की आवश्यकता नहीं है। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने खंड स्तर पर क्रिड विभाग के कार्यालय स्थापित कर खंड के लोगों के कार्य खंड स्तर पर ही करने का निर्णय लिया है।
फैमिली आईडी में सुधार जैसे-इनकम वैरिफिकेशन, जाति सत्यापन, क्वालिफिकेशन, मैरिटल स्टेटस, मृतक व जीवित, जन्म की तारीख, दिव्यांगता आदि के लिए अब खंड के नागरिकों को जिला स्तर पर आने की आवश्यकता नहीं है। नागरिकों के यह कार्य खंड स्तर पर स्थापित किए गए क्रिड कार्यालयों में ही किए जाएंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने संबंधित खंड पर स्थापित किए गए क्रिड के कार्यालय में जाकर अपनी फैमिली आईडी (पीपीपी) के कार्य में सुधार करवाएं। इसके अलावा आयुष्मान व बीपीएल कार्ड के कार्य को भी खंड स्तर पर ही क्रिड के स्थापित किए गए कार्यालयों में ही किया जाएगा।
एडीसी हितेश कुमार ने बताया कि जिला सचिवालय पलवल के भूतल पर स्थित ट्रैजरी कार्यालय में समीप क्रिड विभाग की जिला हेल्पडेस्क विंडो संचालित की गई है, जहां पर नगर परिषद पलवल व खंड पलवल के नागरिक अपने फैमिली आईडी से संबंधित कार्यों में सुधार करवा सकते हैं। इसके अलावा होडल के लघु सचिवालय में भूतल पर स्थित सरल केंद्र की विंडो नंबर-5 व 6 पर स्थापित क्रिड कार्यालय नगर परिषद होडल सहित खंड होडल के नागरिक अपने फैमिली आईडी से संबंधित कार्यों में सुधार करवा सकते हैं।
इसी प्रकार हथीन के नगर पालिका तथा खंड हथीन के नागरिक फैमिली आईडी में सुधार के लिए हथीन के बीडीपीओ कार्यालय में स्थापित क्रिड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार खंड हसनपुर, खंड बडौली तथा खंड पृथला के नागरिक फैमिली आईडी में सुधार करवाने के लिए अपने-अपने संबंधित खंड के बीडीपीओ कार्यालय में स्थापित किए गए क्रिड कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित खंड के नागरिक अपने खंड में स्थापित किए गए क्रिड कार्यालय में जाकर बीपीएल, आयुष्मान कार्ड और फैमिली आईडी संबंधी समस्या व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS