SYL पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार के पाले में डाली गेंद, बोले- मुझे चाय पर बुला लें, मैं समाधान बता दूंगा

हिसार : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि एसवाईएल बड़ा मुद्दा है। पंजाब को भी पानी चाहिए और हरियाणा को भी पानी चाहिए। दोनों ही राज्यों में जल स्तर गिरता जा रहा है और लोग प्यासे हैं। ऐसे में केंद्र की जिम्मेवारी बनती है कि वह पंजाब और हरियाणा के लोगों के लिए पानी का इंतजाम करें ने की एक दूसरे को लड़वाने का।
केजरीवाल ने हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा को पानी मिलना संभव है इसके लिए केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अपील की गई वे दोनों राज्यों के लिए पानी उपलब्ध करवाएं अगर उनके पास समाधान नहीं है तो मुझे बुला ले चाय पर मैं उन्हें एसवाईएल का समाधान बता दूंगा।
केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों का पंजाब में अलग स्टैंड होता है और हरियाणा में अलग । पंजाब में होते है तो कहते हैं एसवाईएल का पानी लेने नहीं देंगे और हरियाणा में आते हैं तो कहते हैं एसवाईएल का पानी लेकर रहेंगे। इस गंदी राजनीति के कारण ही देश को नंबर वन नहीं बनने दिया।
कुलदीप जहां है, वहीं रहे, हमें उसकी जरूरत नहीं
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलवाने पर आम आदमी पार्टी के स्टेज पर चढऩे के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की हमें जरूरत नहीं। कुलदीप बिश्नोई वहीं रहे। अभी तक वो कांग्रेस में थे। अब भाजपा में चले गए। पहले एमएलए थे और अब भी वो एमएलए का चुनाव लड़ेंगे, तो क्यों गए हैं। उन पर इतने सारे केस थे तो वो केस रफा-दफा करवाने गए हैं। वो जनता से वोट किस लिए मांग रहे हैं। वो इसलिए नहीं कि मैं तुम्हारा भला करूंगा। भला तो पहले ही कर देते। कांग्रेस में थे एमएलए ही थे। वो जनता से कह रहे है कि मुझे वोट तो ताकि मैं अपने सारे केस रफा-दफा करवा सकूं। कुलदीप बिश्नोई जहां है, वहीं रहे उसकी हमें जरूरत नहीं।
एसवाईएल पर मीटिंग में जाने पर कोई हर्ज नहीं : भगवंत मान
एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एसवाईएल पर होने वाले मीटिंग में जाने के लिए हम तैयार हैं। मुझे मीटिंग में जाने पर कोई हर्ज नहीं है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों को बैठाकर इस हल करवाएं न कि मीटिंग के बाद दोनों राज्यों को वक्तत्व देने के लिए छोड़ दे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यूं भी तो केंद्र सरकार राज्यों पर बहुत कुछ थोपती है। केंद्र लड़वाने की बजाय समाधान निकाले और पंजाब व उसके भाई छोटे हरियाणा का पूरा पानी उपलब्ध करवाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS