Yamunanagar News : तस्करों से बरामद हुई दो लाख रुपये की खैर की लकड़ी

Yamunanagar News :  तस्करों से बरामद हुई दो लाख रुपये  की खैर की लकड़ी
X
पुलिस (Police) ने मामले की जांच के बाद आठ आरोपित खैर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। चिकन बीट के अंतर्गत रकबा कांसली के जंगल से खैर तस्करों ने खैर की लकड़ी काटकर चोरी कर ली। विभागीय टीम को आता देखकर आरोपित खैर तस्कर चोरी की लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। आरोपितों से बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आठ आरोपित खैर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकन बीट के इंचार्ज वनरक्षक देवव्रत ने प्रताप नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसे सूचना मिली थी कि रकबा कांसली के जंगल से कुछ खैर तस्कर खैर की लकड़ी काटकर चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विभागीय टीम को आता देख कर आरोपित खैर तस्कर मौके से भाग गए। विभागीय टीम को मौके से खैर के 54 टुकड़े बरामद हुए। जिनकी बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये है। इंचार्ज देवव्रत ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित खैर तस्करों की पहचान गांव कांसली निवासी मुस्तकीमए शुकरूए लुबानए राशिदए गांव खिलेवाला निवासी तासिमए कामिलए कासिम तथा गांव बागपत निवासी असलम के रूप में हुई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story