खानपुर मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड ने निगला जहरीला पदार्थ, नौकरी जाने का था डर

खानपुर मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड ने निगला जहरीला पदार्थ, नौकरी जाने का था डर
X
गांव जौली निवासी हरीश मेडिकल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। बताया गया है कि हरीश बृहस्पतिवार को अपनी नौकरी के संबंध में मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रु से मिलने गया था। उसे नौकरी से हटाने की चर्चा है।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

बृहस्पतिवार को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में सुरक्षा गार्ड हरीश नामक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सहयोगी सुरक्षा गार्ड ने उसे अस्पताल के आपातकाल विभाग में दाखिल कराया। हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है। हरीश का जो साथी उसे उठाकर लाया था उसकी भी हालत बिगड़ी बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव जौली निवासी हरीश मेडिकल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। बताया गया है कि हरीश बृहस्पतिवार को अपनी नौकरी के संबंध में मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रु से मिलने गया था। उसे नौकरी से हटाने की चर्चा है। हरीश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। साथी कर्मचारी अमित उसे आपातकाल विभाग में ले गया। अमित का भी स्वाथ्य बिगड़ गया। दोनों को आपातकाल में भर्ती कर लिया गया। हरीश की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही गार्ड द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता लग पाएगा।

नौकरी से हटाने के लिए एजेंसी को निर्देश नहीं

मेडिकल की तरफ से किसी भी कर्मचारी को नौकरी से हटाने के लिए एजेंसी को निर्देश नहीं हैं। मेडिकल की सुरक्षा के लिए एक एजेंसी को टेंडर दे रखा है। एजेंसी अपने हिसाब से सुरक्षा गार्ड नियुक्त करती है। किसी कर्मचारी को बिना नोटिस के नौकरी से नहीं निकाला जा सकता। आज ही एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। -डा. राजीव महेंद्रु, निदेशक, बीपीएस महिला मेडिकल कालेज, खानपुर कलां

Tags

Next Story