खापों का महासम्मेलन : सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गरजे खाप चौधरी, आठ प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से लगाई मोहर

हरिभूमि न्यूज. जींद। हरियाणा के गांव कंडेला के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को उत्तर भारत खापों का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 165 खापों के चौधरियों ने भाग लिया है। इसमें हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान के खापों के चौधरी शामिल हुए।
लगभग सात घंटों तक खाप चौधरियों ने सामाजिक मुद्दो पर मंथन किया और समाज में फैली बुराइयों से एकजुट होकर लडने का अह्वान किया। खापों के सम्मेलन मे आठ प्रस्तावों को रखा गया। जिन्हें सर्वसम्मति से हाथ उठा कर पारित कर दिया गया। खाप सम्मलेन की अध्यक्षता कंडेला खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। जबकि प्रस्ताव बिनैण खाप के सूबे सिंह द्वारा रखे गए।
सम्मेलन में यह प्रस्ताव किए गए पारित
कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए समाज और सरकार ने ठोस कदम उठाने चाहिए। सरकार ने स्कूलों की संख्या बढ़ानी चाहिए ना कि उनको मर्ज करके संख्या कम करनी चाहिए। गांव के प्रत्येक स्कूल में खेल का मैदान होना चाहिए और डीपी या पीटीआई द्वारा बच्चों को खेल का प्रशिक्षण देना अनिवार्य किया जाए। सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदी लगाने पर ठोस कदम उठाना चाहिए। जैसे नशाखोरी, दहेज प्रथा शादी में हर्ष फायरिंग, मृत्यु भोज अंधविश्वास डीजे आदि पर रोक लगाई जानी चाहिए। शोक सभा एक सप्ताह की करने पर विचार किया जाए। खापों के अस्तित्व को मजबूत करने के लिए कमेटी शिष्टमंडल का गठन करने के लिए विचार किया जाए। खाप प्रधान राजनीति में प्रवेश करता है तो उसको खाप प्रधान के पद से त्यागपत्र देना चाहिए। किसी भी खाप सम्मेलन अन्य किसी खाप सम्मेलनों की सूचना फोन द्वारा या व्हाट्सअप के माध्यम से देने के लिए विचार किया जाए। सरकार को हिंदू मैरिज एक्ट कानून में संशोधन करना चाहिए। कोर्ट मैरिज के समय बच्चों के माता-पिता की सहमति तथा उपस्थिति अनिवार्य करनी चाहिए। माता-पिता की सहमति के बिना सरकार कोर्ट में बच्चों की शादी पर रोक लगानी चाहिए। आजाद हिंद फौज में शामिल रहे गुमनाम लोगों का पता लगा कर स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड उनके परिवारों को देना चाहिए। सभी खाप प्रतिनिधियों ने प्रस्तावों पर हाथ खड़े करके सहमति जताई व बाहर से आए हुए खाप चौधरियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इन खापों के चौधरी रहे मौजूद
खाप महासम्मेलन में धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़, बिनैण खाप के प्रवक्ता रधुवीर दनौदा, कालवा तपा के प्रधान दिलबाग सिंह, सहरावत खाप के प्रधान जयबीर खरड़, सर्वखाप 360 के प्रधान श्याम सिंह, चहल खाप के बलबीर चहल, 360 पालम खाप के प्रधान रामकुमार सोलंकी, कालवा तपा के प्रधान दिलबाग, चौरासी खाप दलाल खाप के कैप्टन रामकरण, माजरा खाप के सरदार गुरविंद्र सिंह, ढांडा खाप के ओमप्रकाश ढांडा, पंचग्रामी के रामनिवास, मलिक खाप के प्रवक्ता अशोक मलिक, भाकियू के जोगेंद्र नैन, 360 सोनीपत के प्रधान राजेंद्र, सहारण खाप के प्रधान साधुराम, दाडन खाप के रामनिवास, थुआ तपा के ओमप्रकाश, नांदल खाप के ओमप्रकाश, सहरावत खाप के प्रधान जयबीर, फौगाट खाप के बलवंत सिंह, यूपी से सोमबीर, बाल्यान खाप के सुभाष समेत अनेक खापों के चौधरियों ने संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS