कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर कल एकजुट होंगी देशभर की खापें

कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर कल एकजुट होंगी देशभर की खापें
X
देशभर की खापों का पंचायत में शामिल हाने का न्यौता भेजा गया है। खापों के चौधरी सामाजिक मुद्दाें पर मंथन करेगी। जिसमें समाज मे पैदा हुई बुराइयो पर गहनता से विचार किया जाएगा

हरिभूमि न्यूज. जींद। सर्वजातिय कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने कहा कि कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर दो अप्रैल को भारतीय खाप सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

देशभर की खापों का पंचायत में शामिल हाने का न्यौता भेजा गया है। खापों के चौधरी सामाजिक मुद्दाें पर मंथन करेगी। जिसमें समाज मे पैदा हुई बुराइयो पर गहनता से विचार किया जाएगा। साथ ही उन बुराइयाें को कैसे समाप्त किया जाए इस पर भी निर्ष्कष निकाला जाएगा। समाज उत्थान तथा भाईचारे को लेकर भी विचार विर्मश होगा। लोगाें को जाति, धर्म के नाम पर बांट कर राजनीति की जा रही है। भाईचारा हाशिये पर जा रहा है। ग्रामीण आंचल के लोगाें में भाईचारा अटूट है। सभी सुखदुख में एक दूसरे के भागीदार बनते हैं। उसी सोच के साथ खापें एकजुट हो कर समाज हित मे मार्गदर्शक फैसले लेगी।

Tags

Next Story