खरखौदा : बाइक सवार 3 बदमाशों ने छिनौली के पास की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए किया हमला

हरिभूमि न्यूज खरखौदा । गांव छिनौली में वीरवार सायं करीब 4 बजे एनसीआर वाटर नहर के पास बने मंदिर में हनुमान जयंती पर चल रहे भंडारे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। इससे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। उन्होंने भागते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
रोहणा निवासी पवन ने हसनगढ़ स्थित हिंदुस्तान लीवर में सिक्योरिटी का ठेका लिया हुआ है। करीब दो महीने पहले हमलावरों में से एक सचिन उर्फ काग के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। शायद इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपी युवकों ने पवन व उसके दो साथियों रविंद्र कंसाला व दीपक रोहणा पर गोलियां बरसाई। बताया जा रहा है कि भंडारे का प्रसाद लेने के बाद जैसे ही पवन व उसके साथी अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो हमलावर युवकों ने गोलियां चला दी। जिसके बाद पवन व उसके साथी पेड़ों की आड़ लेते हुए पास में बने जलघर पहुंचे और छिप कर जान बचाई।
गनीमत रही कि इस हादसे में गोली किसी को लगी नहीं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि हमलावरों ने बाद में रोहणा गांव में मोहित के घर के सामने भी गोलियां चलाई। आरोपी युवकों द्वारा इसके बाद हसनगढ़ स्थित हिंदुस्तान लीवर के गोदाम के पास भी गोलियां चलाई। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी है। सूचना मिलते ही एएसपी जीत सिंह व एसएचओ सुनील मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS